/lotpot/media/post_banners/eKRpaM1adtyxHRCjTyx1.jpg)
Paper Craft रंगीन, पारम्परिक झुमके कैसे बनायें : तारो की मदद से कुछ रंगीन और पारम्परिक झुमके बनाते है। आप यह जानकार हैरान होंगे की थोड़ी सी कला क्या कुछ कर सकती है। अपने दिमाग से अलग अलग कला का इस्तेमाल करके मजेदार झुमके बनाइये।
/lotpot/media/post_attachments/qlEdLkntwRd2WV4dQfMQ.jpg)
सामग्रीः
पतली तारें
पेंट
रंगीन मोती
रंगीन ऊन
गोंद
कैंची
/lotpot/media/post_attachments/F1xscdk2MgsKuZQIE7oU.jpg)
स्टेप 1ः उन तारों को चुने जो ज्यादा मोटी न हो और आपके कान से आसानी से निकल सके। तार को अलग अलग पैटर्न में मोड़े और उसे रंग करें। आप बिजली की तार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपको उसकी परत उतारनी पड़ेगी ताकि वह आपके कान में आसानी से घुस जाए।
स्टेप 2ः कुछ झुमको को रंगीन ऊन और मोती से बनाये। ऊन को तार के आसपास लिपटे
स्टेप 3ः तार के एक छोर पर गाँठ लगाए और मोती पिरोये। दूसरे सिरे को यू शेप बनाये, अब आपका झुमका पहनने के लिए तैयार है।
