/lotpot/media/post_banners/G32k9neg2j6SFnhQ3l54.jpg)
बुरा ना मानो होली है (Motu Patlu Ki Comics) : प्यारे बच्चों, आपको होली का त्यौहार कैसा लगता है ? पक्का अच्छा लगता होगा, लेकिन मोटू इस बार होली नहीं खेलना चाहता, चलिए आपको थोडा हम बता देते हैं, होता क्या है कि मोटू इस बार की नहीं खेलना चाहता और वो इधर उधर बचता रहता है कि कोई भी उसे रंग ना लगा दें, पतलू उसे रंगने की कोशिश करता है, लेकिन वो बच निकलता है, फिर उसे रास्ते में डॉ. झटका और घसीटा भी मिलते हैं तब भी वो बच जाता है, एक जगह है जहाँ वो नहीं बाख पाता...न...ना.. हम नहीं बताएँगे वो जगह उसके लिए आपको ये कॉमिक पढ़नी होगी. चलिए फिर देर क्यों कर रहे हो...पढ़ लीजिये न....
और ये मोटू पतलू की कॉमिक्स भी पढ़ें : मोटू पतलू की कॉमिक्स : मोटू पतलू और फूलों की फुलवारी