Games/Puzzles: रास्ता ढूंढ़ो एक बार की बात है मिन्नी के स्कूल में कुछ कम्पीटीशन्स का आयोजन किया गया जिसमे अलग अलग प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों के सर्वांगीड़ विकास की तरफ ध्यान दिया जा सके। उनमे से कुछ प्रतियोगिता थीं। By Lotpot 16 Feb 2024 in Activities Maze New Update रास्ता ढूंढ़ो Games/Puzzles रास्ता ढूंढ़ो:- एक बार की बात है मिन्नी के स्कूल में कुछ कम्पीटीशन्स का आयोजन किया गया जिसमे अलग अलग प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों के सर्वांगीड़ विकास की तरफ ध्यान दिया जा सके। उनमे से कुछ प्रतियोगिता थीं जैसे सॉल्व द पजल, रास्ता ढूंढो, अंतर ढूंढो आदि। (Maze | Activities) मिन्नी ने रास्ता ढूंढो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था क्यूंकि उस प्रतियोगिता में एक ख़ास बात थी की अगर आप फर्स्ट नहीं भी आते हैं तो भी अगर आप रास्ता ढूंढ़ने में सफल रहते हैं तो आपको उस भूल भुलैया के अंत में जो भी रखा है वो तो मिलना ही था। (Maze | Activities) इसलिए मिन्नी ने सोचा की चलो कम से कम मेहनत बेकार तो नहीं जाएगी। लेकिन जब मिन्नी ने भूल भुलैया देखी तो वो बहुत परेशान हो गयी क्यूंकि उस भूल भुलैया में अंदर जाने के तीन रास्ते थे और अंदर जाने का सिर्फ एक ही चांस था। (Maze | Activities) तो मेरे नन्हे पाठकों क्या आप लोग मिन्नी को सही रास्ता ढूंढने में मदद कर सकते हैं? (Maze | Activities) lotpot E-Comics | kids games and puzzles | kids brain games | Find The Way | लोटपोट | लोटपोट इ-कॉमिक्स | बच्चों की दिमागी कसरत यह भी पढ़ें:- Games/Puzzles: रास्ता ढूंढ़ो Games/Puzzles: शेख चिल्ली को नानी के घर तक पहुंचाएं Games/Puzzles: नूरी जिन्न को शेख चिल्ली तक पहुंचायें Games/puzzles: भूल भुलैया #लोटपोट इ-कॉमिक्स #रास्ता ढूंढ़ो #lotpot E-Comics #kids brain games #kids games and puzzles #लोटपोट #Find The Way #बच्चों की दिमागी कसरत #Lotpot You May Also like Read the Next Article