देवा ई-कॉमिक्स: देवा और प्रलय का दिन:- सुबह के 10 बज रहे थे, तभी शहर वासियों ने देखा कि कोई चीज़ बहुत ही तेज़ी से आसमान के एक छोर से दुसरे छोर की तरफ जा रही है। मगर लोगों को समझते देर नहीं लगी कि वह चीज़ कुछ और नहीं बल्कि खुद देवा ही है, और वे सभी समझ गए की आज फिर देवा ने उन सबको किसी बड़ी मुसीबत से बचा लिया है। उधर देवा एक टाइम बम लेकर पृथ्वी के ऐसे कोने में जा रहा था जहाँ कीटाणु भी न हों, और उस टाइम बम के फटने में सिर्फ 40 सेकंड बचे थे। मगर देवा की रफ़्तार के आगे टाइम थम सा गया था, आखिर देवा ने उस बम को वीरान जगह पर पहुंचा दिया। इधर देवा अपना काम पूरा कर रहा था उधर दो आतंकवादी आपस में बातें कर रहे थे कि इसी परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को मंत्री जी झंडा फहराएंगे और इस उपलक्ष्य में यहां हजारों लोग मौजूद होंगे, वे सभी के सभी मरेंगे। ये बातें सुनकर दूसरा आतंकी उससे पूछता है कि कैसे होगा ये सब? अपने साथी के सवाल पर वह आतंकी उसको समझाता है कि इस परेड ग्राउंड में 2 महीने पहले ही एक ऐसा शक्तिशाली बड़ा बम फिट कर दिया गया है जो किसी भी मेटल डिटेक्टर या विस्फोटक डिटेक्टर से डिटेक्ट नहीं होगा। उस बम में 15 अगस्त का 9.30 बजे का तब का टाइम फिक्स कर दिया गया है जब मंत्री जी यहां आकर झंडा फहराएंगे। जब इस बम में विस्फोट होगा तो यहां मौजूद मंत्री जी और हजारों लोग इसकी चपेट में आकर मारे जाएंगे। आगे क्या हुआ, क्या देवा इन आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर पाएगा जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें और पढ़ें:- यह भी पढ़ें:- Deva E-Comics: जांबाज देवा और मिस्टर वायरस Janbaaz Deva E-Comics: लिफाफे में देवा को मिला बम E-Comics: देवा और रावण के चोर जांबाज़ देवा और जालान का आमना सामना