/lotpot/media/media_files/aZifGDXNuddq4DU0Hpx4.jpg)
ये कैसा क्रिसमस ट्री
Motu Patlu E-Comics ये कैसा क्रिसमस ट्री:- दिसंबर का महीना चल रहा था, ठंड भी तेज़ हो रही थी। मोटू और पतलू दोनों पार्क से धुप सेंक कर आ रहे थे मगर रास्ते में उनको कुछ बच्चे मिलते हैं और वे सारे रो रहे थे। (Motu Patlu | Comics) मोटू जल्दी से उन बच्चों के पास जाता है और पूछता है कि क्या हुआ बच्चों क्यों रो रहे हो तुम सब। तो एक बच्चा बोलता है की मोटू अंकल हम लोगों का तो दिमाग ही घूम गया है। इसपर पतलू बोलता है की आखिर हुआ क्या है, तब वो बच्चे बोलते हैं की अंकल एक क्रिसमस ट्री है जिसने हमारे सारे खिलौने छीन लिए हैं। (Motu Patlu | Comics) बच्चों की बात सुन कर मोटू ने बोला कि कौन सा क्रिसमस ट्री है बच्चों कहाँ है वो ट्री मुझे बताओ में देखता हूँ ऐसा कौन सा ट्री है। बच्चों का रोना बंद हो गया और मोटू से बोले की हाँ अंकल देखो, बजाये हमे गिफ्ट देने के हमारे ही गिफ्ट छीन ले गया और बच्चों ने बताया की वो क्रिसमस ट्री झटका अंकल के घर के बाहर था। मोटू और पतलू दोनों ही डॉ. झटका के घर की तरफ चल दिए, पतलू ने दूर से ही देख कर बोला कि मोटू ये तो अपना ही ट्री है लगता है मामला कुछ गड़बड़ है। मोटू ने बोला की चल ज़रा देखें तो कि क्या घोटाला कर दिया है झटके ने। (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
Lotpot-e-comics | lottpott-i-konmiks | mottuu-ptluu-lettestt-konmiks | mottuu-ptluu-hindii-konmiks