/lotpot/media/media_files/3djeyQwYye18yC1PCIlt.jpg)
मोटू पतलू और शॉवर स्नान
Motu Patlu E-Comics मोटू पतलू और शॉवर स्नान:- गर्मी का मौसम चल रहा था, लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा था। मोटू पतलू भी गर्मी से काफी परेशान थे, मोटू ने पतलू से बोला कि पतलू भाई मन तो ऐसा कर रहा है कि किसी 5 स्टार होटल में जा के नहाऊं और वहीं रहूँ। (Motu Patlu | Comics) मोटू की बात सुनकर पतलू ने बोला कि भाई तेरा नहाने का इंतज़ाम तो मैं कर दूंगा, पतलू की बात सुनकर मोटू खुशी से बोला कि जल्दी करो मुझे नहाना है। पतलू थोड़ी देर के लिए कहीं जाता है और जब लौटकर वापिस आता है तो मोटू से बोलता है कि भाई हो गया तेरा नहाने का इंतज़ाम। मोटू ने जब वाशरूम में देखा तो पतलू ने वहां एक शॉवर लगा दिया था। मोटू शॉवर को देख कर खुश हो जाता है और दोनों उस शॉवर में नहाने लगते हैं। (Motu Patlu | Comics) उधर डॉ. झटका और घसीटा के घर पे पानी नहीं आ रहा था, दोनों काफी परेशान हो रहे थे डॉ. झटका ने बोला कि भाई घसीटा कल शाम को ही तो 1000 लीटर पानी था टंकी में मगर सुबह से तो पानी ही नहीं आ रहा है, मैं दो दिन से नाहा भी नहीं पाया हूँ। डॉ. झटका की बात सुनकर घसीटा बोलता है कि लगता है पानी की टंकी में लीकेज हो गयी है ऊपर छत पर जाके देखता हूँ। घसीटा छत पर जाता है तो बोलता है कि गर्मी से तो छत भी अंगारों जैसी धधक रही है, और जैसे ही वो टंकी को देखता है तो हैरान रह जाता है क्योंकी उसकी टंकी से कोई पाइप लगाकर पानी चोरी कर रहा था, घसीटा उस पाइप को देखता है कि आखिर ये पाइप जा कहाँ रहा है। (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
lotpot-e-comics | hindi-e-comics | motu-patlu-hindi-comics | lottpott-i-konmiks | mottuu-ptluu-hindii-konmiks | mottuu-ptluu-konmiks