/lotpot/media/media_files/AWvvOK7UhLsgb2PNYYDJ.jpg)
नटखट नीटू और डॉ. डेविल का तोहफा
Natkhat Neetu E-Comics नटखट नीटू और डॉ. डेविल का तोहफा:- एक जनवरी का दिन था नीटू, रोबो और टीटा के साथ नए साल का प्लान बना रहा था। तभी डॉ. डेविल वहां आ जाता है और नीटू से बोलता है की भाई नीटू नए साल में दुश्मनी को ख़त्म करते हैं और दोस्ती कर लेते हैं, देखो मैं तुम्हारे लिए एक उड़ने वाली शिप तोहफे के तौर पर लेकर आया हूँ। (Natkhat Neetu | Comics) डॉ. डेविल की बात सुनकर नीटू बोलता है की वाह! डॉ. डेविल तुम तो बदल गए हो। डॉ. डेविल नीटू की बात से सहमत होकर बोलता है की इस शिप में बैठ कर तुम पूरी दुनिया की सैर कर सकते हो, और जब उतरना हो तो ये लाल बटन दबा देना। इधर डॉ. डेविल नीटू को सारी बातें समझा रहा होता है और उधर पीछे खड़े होकर रोबो सोचता है की आखिर डॉ. डेविल अचानक से कैसे बदल गया ज़रूर कुछ गड़बड़ है। डॉ. डेविल की सारी बातें समझ कर नीटू बोलता है की डॉ. डेविल तुम तो बहुत ही स्वीट हो। नीटू की बात के आगे टीटा बोलता है की हाँ स्वीट तो है साथ ही दोस्ती के लायक भी है। (Natkhat Neetu | Comics) अब नीटू उस शिप में बैठ कर उड़ जाता है। आसमान में पहुँच कर नीटू बोलता है की इस शिप को उड़ाना तो बहुत ही आसान है और आसमान की सैर करने का मज़ा भी अलग है। नीटू की बात पर टीटा बोलता है की ये डॉ. डेविल का दिया हुआ मज़ा है, महंगा भी पड़ सकता है। टीटा की बात से सहमत होकर नीटू बोलता है की भाई बात तो तुम्हारी सही है लेकिन थोड़ी देर आसमान की सैर करने में भी कोई बुराई नहीं है। तभी टीटा बोलता है की भाई एक बार चेक कर लो की सारे बटन ठीक से काम कर रहे हैं की नहीं। टीटा की बात सुनकर नीटू सभी बटन चेक करने लगता है, तभी अचानक नीटू बोलता है की अरे ये लाल वाला बटन तो काम ही नहीं कर रहा है। (Natkhat Neetu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और जाने कि कैसे नीटू ने उस शिप को अपने कण्ट्रोल में किया:- (Natkhat Neetu | Comics)
lotpot | lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | natkhat neetu hindi comics | Natkhat Neetu Comics | Kids E-Comics | लोटपोट | लोटपोट ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स | नटखट नीटू ई-कॉमिक्स