/lotpot/media/media_files/zLEwf2klxPdWt3Z3yDfQ.jpg)
पपीता राम की पेट रुपी बस
Papita Ram E-Comics पपीता राम की पेट रुपी बस:- एक दिन पपीता राम का दोस्त मोंटू अपने घर के बाहर खड़ा था और अपने आर्डर किये हुए बर्गर का इंतज़ार कर रहा था, तभी डिलीवरी बॉय उसका बर्गर लेके आ जाता है। (Papitaram | Comics) मोंटू जैसे ही आर्डर लेता है वह सोचता है की आज मौसम अच्छा है बाहर ही बैठ के खा लेता हूँ। जैसे ही वो अपना बर्गर खोलता है उसे पपीता राम आता हुआ दिखाई देता है। मोंटू सोचता है की इस बर्गर को छुपा लेता हूँ नहीं तो ये पपीता राम पूरा बर्गर खा जाएगा, फिर जब पपीता राम को रफा दफा कर दूंगा तब इस बर्गर को आराम से खाऊंगा। (Papitaram | Comics) पपीता राम मोंटू के पास आता है तो मोंटू उससे पूछता है कि पपीता राम कहाँ से आ रहे हो? पपीता राम बोलते हैं कि पार्टी से आ रहा हूँ, इतना सुनते ही मोंटू बोलता है कि वाओ! पार्टी फिर तो वहां खूब सारा खाना खाया होगा इसपर पपीता राम बोलते हैं कि हाँ भाई बहुत कुछ खा लिया है, अब इस पेट रुपी बस में एक भी खाना रुपी यात्री की पेअर रखने की जगह भी नहीं है। इतना सुन कर मोंटू थोड़ा खुश हो जाता है। (Papitaram | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Papitaram | Comics)
hindi-e-comics | lottpott-i-konmiks | पपीता राम ई-कॉमिक्स | hindii-ii-konmiks