/lotpot/media/media_files/OlEatzYDl3LPe7SEyAfE.jpg)
शेख चिल्ली के दांत का दर्द
Sheikh Chilli E-Comics शेख चिल्ली के दांत का दर्द:- संडे का दिन था शेख चिल्ली बड़े मज़े से घर में घूम रहा था, तभी उसने देखा कि उसकी मम्मी अखरोट लेके आयी हैं। उसने फ़ौरन अखरोट अपनी जीती हुई ट्रॉफी में पलट लिया। शेख चिल्ली अभी सोच ही रहा था कि अपनी जीती हुई ट्रॉफी में अखरोट खाने में बहुत मज़ा आएगा की तभी उसकी मम्मी आती हैं, और बोलती हैं कि जब तक मैं सारे अखरोट को तोड़ नहीं देती तब तक इसे खाने की कोशिश मत करना। और हाँ अगर अपने दांतों से तोड़ने की कोशिश करोगे तो मम्मी मम्मी ही चिल्लाओगे। (Sheikh Chilli | Comics) इतना बोल कर शेख चिल्ली की मम्मी बाजार जाने लगीं तो उन्होंने मल्लिका से बोला की मल्लिका मैं बाजार जा रही हूँ इन गधों का ध्यान रखना। उधर बुलबुल और खटकू दोनों ही अखरोट तोड़ने में लग गए। शेख चिल्ली ने नूरी जिन्न से कहा की अखरोट तोड़ दो नूरी। आका की बात सुनते ही नूरी ने अखरोट तोड़ दिया, उधर खटकू ने भी पनीर खा के पनीर पावर से अखरोट को तोड़ दिया। शेख चिल्ली को ये देख कर लगा की वो उन लोगों के सामने एक लूज़र लग रहा है। इतना सोचकर शेख चिल्ली ने बोला की ये तो कुछ भी नहीं है अभी देखो मैं कैसे ये अखरोट सिंगल दांत से तोड़ता हूँ, इतना बोलते ही शेख चिल्ली ने अखरोट को दांतों से तोड़ने की कोशिश की और वह तुरंत चिल्लाया की अरे लग गयी। मल्लिका बोलती है की दिखाओ क्या हुआ है इसपर शेख चिल्ली बोलता है कि कुछ भी नहीं हुआ है मल्लिका। (Sheikh Chilli | Comics) फिर शेख चिल्ली बात टालने के लिए नूरी जिन्न को बोलता है की हमे आसमान की सैर करनी है, आका का हुक्म सुनते ही वो शेख चिल्ली और उसके दोस्तों को लेकर उड़ गया। रास्ते में नूरी जिन्न का सामना बुरी परी से होता है, जो बोलती है की कहाँ भाग रहे हो नूरी जिन्न रुक जाओ वर्ना तुम्हारा झाड़ू से पोछा बना दूंगी। (Sheikh Chilli | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Sheikh Chilli | Comics)
lotpot-e-comics | hindi-e-comics | sheikh chilli hindi Comics | Kids E-Comics | Kids Hindi Comics | lottpott-i-konmiks | shekh-cillii-ii-konmiks | hindii-ii-konmiks | bccon-kii-konmiks