मज़ेदार कहानी- जादुई स्पैक्स तो बच्चो कहानी शुरू होती है अहमदाबाद के एक घर से जहाँ होमवर्क ख़त्म करने के बाद हर रोज की तरह विग्नेश अपनी वीडियो गेम लेकर बैठ गया. विग्नेश को वीडियो गेम खेलना बहुत पसंद है. By Priyanka Yadav 09 Sep 2024 in Fun Stories Moral Stories New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 मज़ेदार कहानी- जादुई स्पैक्स- कहते हैं यह दुनिया बिलकुल वैसी है, जैसा आप उसे देखते हैं. बच्चो, आज शालिनी दीदी आपको ऐसी ही एक कहानी सुनाएंगी. तो बच्चो कहानी शुरू होती है अहमदाबाद के एक घर से जहाँ होमवर्क ख़त्म करने के बाद हर रोज की तरह विग्नेश अपनी वीडियो गेम लेकर बैठ गया. विग्नेश को वीडियो गेम खेलना बहुत पसंद है. उसकी सबसे फेवरेट गेम है "रंगीन दुनिया". जिसमें वह अपने गेम के कैरेक्टर को अलग-अलग रंगों में बदल सकता है. सन्डे के दिन तो वह इसमें घंटों-घंटों लगा रहता है. एक दिन उसने सोचा कि क्या हो अगर वह असली दुनिया को भी अपनी गेम की तरह रंगीन बना दें? यही सोचकर वह दौड़ते-दौड़ते अपनी मम्मी के पास गया और कहा, “मम्मी मुझे एक जादुई स्पैक्स चाहिए. उसकी मम्मी ने कहा, "बेटा, ऐसा कोई स्पैक्स नहीं होता है.” "नहीं मम्मी मुझे चाहिए". विग्नेश जिद्द करने लगा. रुको, मैं जरा देखती हूँ. यह कहते हुए मम्मी अपने रूम में गई और एक साधारण-सा स्पैक्स लेकर बाहर आ गई और बोली, “विग्नेश बेटा ये लो स्पैक्स. अब तुम देखो कि तुम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हो.” विग्नेश ने स्पैक्स पहना और बाहर चला गया. जब वह पार्क में गया तो उसने देखा कि सब कुछ साधारण ही दिख रहा है. जिसका जो प्राकृतिक रंग है वह बिलकुल उसी रंग का दिख रहा है. ये क्या! पेड़ तो अभी भी हरा ही दिख रहा है, मैंने तो सोचा था कि अब पेड़ गुलाबी और आसमान पीला दिखेगा. ये दुनिया तो मेरी वीडियो गेम की रंगीन दुनिया के जैसी बिलकुल भी नहीं सजी है. इसका मतलब ये हुआ कि मम्मी ने मुझे बेवकूफ बनाया है. विग्नेश को अब गुस्सा आ गया उसने स्पैक्स उतारा और घर की तरफ भागा. घर पहुंचकर उसने मम्मी से कहा, “मम्मी आपने मुझसे झूठ क्यों बोला? कुछ भी तो नहीं बदला है, सब पहले के जैसा ही हैं. वही हरा पेड़, नीला आसमान.” “चलो, बाहर चलकर देखते हैं” मम्मी ने कहा. मम्मी विग्नेश का हाथ पकड़कर उसे उसी पार्क में ले आई, जिसमें वह कुछ देर पहले आया था. अब मम्मी ने स्पैक्स पहना और कुछ देर आँखें बंद करने के बाद कहा “देखो देखो बैंगनी पेड़. अरे अरे, वो देखो नीला कुत्ता और वो हरा आसमान. सब कुछ तो बदल गया है. तुम तो कह रहे थे कि कुछ भी नहीं बदला है.” लो तुम भी देखो, मम्मी ने विग्नेश को स्पैक्स देते हुए कहा. विग्नेश ने स्पैक्स लगा तो लिए लेकिन उसे कुछ भी अलग नहीं दिख रहा था. मम्मी किस रंगीन दुनिया की बात कर रही थी वह समझ ही नहीं पा रहा था. विग्नेश ने सोचा कि शायद उसने स्पैक्स ठीक से नहीं पहने है. उसने स्पैक्स को थोड़ा घुमाया और फिर देखा कि अचानक सब कुछ बदल गया. पार्क में मौजूद हर चीज़ के रंग बदल गए है. अब उसे पेड़ बैंगनी दिख रहे हैं, फूलों के रंग अब और भी सुंदर हो गए है. सभी बच्चे हंसते-खेलते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है मानो वे बहुत खुश हो. लेकिन विग्नेश सच्चाई जानता था, वह जानता था कि यह स्पैक्स जादुई नहीं है. बल्कि, यह सिर्फ उसके देखने के तरीके को बदल रहा है. उसने जाना कि जब वह दुनिया को सकारात्मक तरीके से देख रहा है, तो उसे सब कुछ खूबसूरत और रंगीन नजर आ रहा. उसने सोचा कि अगर उसका देखने का तरीका बदल सकता है, तो क्या यही बात उसके जीवन की दूसरी चीजों पर भी लागू होती है? यहीं सोचकर उसने अपने स्कूल और दोस्तों पर भी इसका प्रयोग करना चाहा. जब उसने स्पैक्स के माध्यम से चीजों को देखा, तो उसने पाया कि उसकी पढ़ाई, उसकी दोस्ती और यहां तक कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातें भी उसे रंगीन और मजेदार लगने लगीं है. विग्नेश ने महसूस किया कि उसके आसपास की दुनिया उसी तरह की है जैसे वह उसे देखता है. अगर वह दुनिया को सकारात्मक नजरिए से देखता है, तो उसे सबकुछ सुंदर और खुशहाल लगता है. वह समझ गया कि यह सिर्फ उसके देखने भर का नजरिया है. उसने अपने दोस्तों को भी यह बात बताई और सबने मिलकर एक गेम खेला, जिसमें वे सभी चीजों को सकारात्मक नजरिए से देखने लगे. इसके बाद उनका जीवन भी पहले से ज्यादा खुशहाल और रंगीन हो गया. तो बच्चो, दुनिया का रंग बदलने के लिए हमें किसी जादुई स्पैक्स की ज़रूरत नहीं है. बल्कि, हमें अपने देखने के नजरिए को बदलना होगा. जब हम अपने जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाते हैं, तो हमारी दुनिया अपने-आप ही ज्यादा खूबसूरत और खुशहाल बन जाती है. यह भी पढ़ें:- सीख देती मजेदार कहानी: राजा और मधुमक्खी मजेदार हिंदी कहानी: आलसी राजू मजेदार हिंदी कहानी: घमण्डी राजा Fun Story: घमंडी ज़मींदार #Mazedar Comics #Mazedar Hindi Kahani #Mazedar Kahania You May Also like Read the Next Article