/lotpot/media/post_banners/4rANzJ2qXbFNf1RWMZcS.jpg)
Health : आपके शरीर पर बढ़ता एक्स्ट्रा वजन आपके दिमाग (Brain) को छोटा करता रहता है। यूसीएलऐ के न्यूरो वैज्ञानिक पाॅल थाॅम्पसन (Paul Thompson) की नयी रिसर्च के मुताबिक जिन बड़े लोगों का वजन (Weight) ज्यादा था उनके दिमाग के टिश्यू साधारण वजन वाले लोगों के मुकाबले कम पाए गए है।
मोटे लोगों का दिमाग उनकी उम्र के साधारण वजन वाले लोगों के मुकाबले 16 साल बूढ़ा पाया गया वहीं बढ़े हुए वजन के लोगों का दिमाग 8 साल बड़ा पाया गया।
गुमे हुए ज्यादातर टिश्यू दिमाग के फैसले करने वाले और याददाश्त (Memory) वाले फ्रंटल और टेम्पोरल भाग में थे। बढ़ती उम्र, ज्यादा वजन और मोटे लोगों पर इसका बुरा असर हो सकता है। मोटापा (Fat) आपकी उम्र को जल्दी से बढ़ाता है। अध्ययन कत्ताओं ने 70 की उम्र के 94 लोगों की दिमाग की छवियों को पढ़ने की कोशिश की। किसी को भी पागलपन की बीमारी नहीं थी। इनकी पांच सालों तक जाँच की गयी और मोटे लोगों के दिमाग में 8 प्रतिशत कम टिश्यू पाए गए वही साधारण वजन वाले लोगों के मुताबिक ज्यादा वजन वाले लोगों में 4 प्रतिशत कम दिमाग के टिश्यू पाए गए।
और ये भी पढ़ें : Health : दिल की बीमारी होने पर क्या करना चाहिए ?