सेहत : हाथों की देखभाल आजकल वैसे ही कितनी बीमारियाँ चल रही है और बाहर कितना प्रदुषण है, ऐसे में हमें कितनी बीमारियाँ लगने का खतरा है, सुरक्षा तभी है जब हम अपना ख्याल रखेंगे. तो यहाँ हमने कुछ हाथ धोने के टिप्स दिए हुए है जिसे अपना कर अपना ख्याल रख सकते हैं. By Lotpot 27 Mar 2020 in Stories Health New Update Health : हाथों की देखभाल- आजकल वैसे ही कितनी बीमारियाँ चल रही है और बाहर कितना प्रदुषण है, ऐसे में हमें कितनी बीमारियाँ लगने का खतरा है, सुरक्षा तभी है जब हम अपना ख्याल रखेंगे. तो यहाँ हमने कुछ हाथ धोने के टिप्स दिए हुए है जिसे अपना कर अपना ख्याल रख सकते हैं. हाथों की देखभाल या तो हाथों को साबुन या पानी से धोकर यहां शराब से बने जल यानि सेनीटाइजर धोने से होती है। हाथ धोने का सबसे आसान तरीका है जिससे एक इंसान से दूसरे इंसान तक इंफेक्शन पहुंचने से बच जाता है। डब्ल्यू एच ओ ने कहा है कि हेल्थकेयर कार्यकारी मरीजों को छूने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह धोएं और मरीजों को छूने के बाद या उन्हें दवाई देने के बाद भी हाथ धोने चाहिए। ज़्यादातर हाथ धोने के लिए 15 से 30 सेकेंड का समय लगता है। हाथ धोने का सही तरीका- सबसे पहले हाथों को ऊपर से साफ करे, फिर अंदर से साफ करें, फिर उंगलियां साफ करे और फिर अंगूठे के बाद अपनी कलाई और उंगलियों के ऊपरी हिस्से को साफ करें। और ये भी पढ़ें : Health : दिल की बीमारी होने पर क्या करना चाहिए ? Like our Facebook Page : Lotpot #Lotpot Health #Bacchon Ki Health #Health Tips #Healthy Life #Vegetarian Tips #Health : Kids Health #Best Way to Hand Wash #Haathon Ki Dekhbhal #Hand Wash Tips You May Also like Read the Next Article