Fun Facts: फॉग हार्वेस्टिंग एक अनोखी तकनीक इस दुनिया में ऐसे बहुत से देश हैं जहाँ हमेशा से ही पानी की कमी रही है। भारत में भी विदर्भ, राजस्थान, तमिल नाडू, बुंदेलखंड जैसे जगहों में पानी की भारी किल्लत है। ऐसे में देश दुनिया की नज़र टिकी हुई है। By Lotpot 17 Jan 2024 in Interesting Facts New Update फॉग हार्वेस्टिंग एक अनोखी तकनीक Fun Facts फॉग हार्वेस्टिंग एक अनोखी तकनीक:- इस दुनिया में ऐसे बहुत से देश हैं जहाँ हमेशा से ही पानी की कमी रही है। भारत में भी विदर्भ, राजस्थान, तमिल नाडू, बुंदेलखंड जैसे जगहों में पानी की भारी किल्लत है। ऐसे में देश दुनिया की नज़र टिकी हुई है उन नई नई तकनीकों और प्रयोगों पर जिससे पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है। उन्हीं प्रयासों में से एक है पानी की खेती। (Interesting Facts) हम सबने दाल, चावल, गेंहू, कपास, सब्जी, यहाँ तक कि मछली वगैरह की भी खेती होते देखा है लेकिन लोग ये जानकर हैरान हो रहे हैं कि पानी की भी खेती होती है। मोरक्को में सूखे रेगिस्तान और बंजर ज़मीन के कारण पानी की भीषण किल्लत के चलते लोगों ने पानी की खेती करना शुरू कर दिया है। नार्थ अफ्रीका के मोरक्को में एक विशेष तकनीक द्वारा हवाओं में उपस्थित नमी को निचोड़ कर इकट्ठा किया जाता है और उससे खेत की सिंचाई और पीने के पानी की भी व्यवस्था होती है। यह अनोखी तकनीक कुछ ऐसी है कि वहाँ के रेगिस्तान में बड़े बड़े जाल लगा कर वातावरण में फैले कोहरे को फंसाया जाता है। (Interesting Facts) इसके लिए ऊँचे टीलों पर इन जालियों को खड़ा किया जाता है और फिर इसमें कोहरा... इसके लिए ऊँचे टीलों पर इन जालियों को खड़ा किया जाता है और फिर इसमें कोहरा (अँग्रेजी में जिसे फॉग कहते हैं) पकड़ने का काम होता है। बाहर से ये जालियाँ मामूली सी दिखती हैं। लेकिन यह कई गांवो की प्यास बुझाने और खेती की भूमि को पानी मुहैया कराने का महत्वपूर्ण काम करती हैं। इन जालों में, साल के छह महीनों तक समुन्दर से उड़ने वाले भाप और वातावरण से ओंस, कोहरे को इकठ्ठा किया जाता है। खास तरह से बनी इन जालियों में भाप, ओंस और कोहरे के कण फंस जाते हैं और फिर उसे पाइप के जरिए कई छोटे छोटे कुओं में पंहुचा दिया जाता है। इन कुओं को ठंडा रखा जाता है। (Interesting Facts) यहाँ भाप और कोहरे ठंडे होकर पानी में बदल जाते हैं। फिर उसे छान कर, साफ करके पीने और खेत, बगीचे सींचने के काम में लिया जाता है। दुनिया के कई अन्य देशों में भी इसी तरह पानी की खेती होती है। पेरू के एक शहर लीमा में रहने वाले 20 लाख लोगों को भी पानी की बहुत समस्या थी, फिर वहाँ क्रिएटिव वाटर फ़ाउंडेशन ने कोहरे और वातावरण के भाप को इकट्ठा करके पानी बनाने की टेक्नीक शुरू किया तो काफी हद तक पानी की तकलीफ दूर हुई। इजराइल में भी हवा से निचोड़कर पानी निकाला जाता है और पेड़ पौधे तथा खेत के लिए इस्तेमाल किया जाता है। (Interesting Facts) यहाँ वाटर ट्रे टेक्नोलॉजी के द्वारा, रिसाइकल प्लास्टिक से, बड़े बड़े दांतेदार ट्रे बनाए जाते हैं जिसमें यूवी फिल्टर और चूने के पत्थर लगाकर, पेड़-पौधों या खेत के पास लगा दिया जाता है। रात भर ये ट्रे ओंस और कोहरे को सोखता है, जो धीरे धीरे पानी बनकर पेड़ पौधों और फसल की जड़ों में रिसता है। इस तरह पेड़ों और खेत की सिंचाई हो जाती है। अब कई फॉग वाटर एक्सट्रैकशन कंपनी जैसे क्लाउड फिशर फ़ाउंडेशन, फॉग हार्वेस्टिंग तकनीक को और भी विकसित कर रही हैं। (Interesting Facts) lotpot-e-comics | interesting-facts-hindi | Fog Harvesting Facts | Fog Harvesting | Fog Harvesting Technique | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | Water Harvesting facts | रोचक जानकारी यह भी पढ़ें:- Fun Facts: भूकंप में क्या करें क्या ना करें? Fun Facts: एक सितारा है सूरज Fun Facts: लगभग 2000 वर्ष पुराना है शॉर्टहैंड सिस्टम Fun Facts: भारत का राष्ट्रीय प्रतीक #लोटपोट #Lotpot #fun facts #Interesting Facts Hindi #रोचक जानकारी #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #Fog Harvesting Facts #Fog Harvesting #Fog Harvesting Technique #Water Harvesting facts #पानी की खेती #फॉग हार्वेस्टिंग You May Also like Read the Next Article