Fun Facts: 5जी की मदद से ड्राइवरलेस ट्रांसपोर्ट 5जी में मल्टीपल इनपुट व मल्टीपल आउटपुट कही जाने वाली मैसिव माइमो का इस्तेमाल किया जा रहा। 4जी के समय अधिकतम मोबाइल इंटरनेट स्पीड 45 एमबीपीएस थी लेकिन अब यह 1 जीबीपीएस होने वाली है। By Lotpot 05 Dec 2023 in Interesting Facts New Update 5जी की मदद से ड्राइवरलेस ट्रांसपोर्ट Fun Facts 5जी की मदद से ड्राइवरलेस ट्रांसपोर्ट:- 5जी में मल्टीपल इनपुट व मल्टीपल आउटपुट कही जाने वाली मैसिव माइमो का इस्तेमाल किया जा रहा। 4जी के समय अधिकतम मोबाइल इंटरनेट स्पीड 45 एमबीपीएस थी लेकिन अब यह 1 जीबीपीएस होने वाली है। 5जी को पांच अलग-अलग तकनीकों का संगम भी कहा जा रहा है। इनमें मिलीमीटर वेब्स, स्मॉल सेल, मैसिव माइमो, बीम फॉर्मिंग और फुल डुप्लेक्स शामिल हैं। 5जी में मल्टीपल इनपुट व मल्टीपल आउटपुट कही जाने वाली तकनीक मैसिव माइमो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। (Interesting Facts) 1) 5जी नेटवर्क के बाद वायरलेस इंटरनेट की रफ्तार 4जी नेटवर्क की तुलना में 20 गुना तक बढ़ गई है। 2) 4जी नेटवर्क की अधिकतम स्पीड अब तक 45 मेगाबाइट प्रति सेकंड रिकॉर्ड की गई है। (Interesting Facts) 3) 5जी में यह स्पीड 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड तक है। एक गीगाबाइट में 1024 मेगाबाइट होते हैं। 4) 5जी नेटवर्क के एक वर्ग किलोमीटर के दायरे में दस लाख मोबाइल कनेक्ट हो सकते हैं। (Interesting Facts) 5) 5जी की मदद से ड्राइवरलेस ट्रांसपोर्ट, स्मार्ट सिटीज, वर्चुअल रियलिटी और बहुत तेज रियल टाइम अपडेट मिलेगा। 6) 5जी आपस में संवाद करने वाले सिग्नलों पर आधारित तकनीक है। इसके जरिए एक गाड़ी, दूसरी गाड़ी से भी संवाद करेगी। (Interesting Facts) 7) साथ ही 5जी डाटा के जरिए तय करेगी कि दोनों वाहनों के बीच दूरी व रफ्तार कितनी होनी चाहिए। 8) 5जी नेटवर्क आने के बाद टोस्टर से टेलिफोन और इलेक्ट्रिक कार से पावर ग्रिड तक तकनीकी में परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। (Interesting Facts) 9) 5जी नेटवर्क खास तौर पर शहरों को मिलीमीटर वेब्स का जाल बना रहा है। 10) कीटों और पंछियों पर इसके दुष्परिणामों की भी आशंका जताई जा रही है। (Interesting Facts) 11) 5जी इंसान की कोशिकाओं और डीएनए को भी नुकसान पहुंचा रहा है। 12) अमेरिकी डाटा चेक करने वाली कंपनी के ऊकला (okla) के अनुसार, 5जी के इस्तेमाल के मामले में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर है। (Interesting Facts) 13) सबसे तेज 4जी नेटवर्क पर स्पीड औसतन 45 एमबीपीएस दर्ज की जाती है। उद्योग को उम्मीद थी कि इसे और बढ़ाया जा सकता है। 14) दुनिया में स्मार्टफोन की बढ़ती मांग से 4जी नेटवर्क ओवरलोड का शिकार होने लगा है। (Interesting Facts) 15) ऐसे समझा जा सकता है कि हाईवे पर एक गाड़ी तेज चल सकती है, सड़क पर 1,000 और गाड़ियाँ हो तो स्पीड धीमी हो जाएगी। (Interesting Facts) रोचक जानकारी | लोटपोट इ-कॉमिक्स | लोटपोट | 5G Pros and Cons | Interesting Facts Hindi | lotpot E-Comics यह भी पढ़ें:- Fun Facts: सबसे सुंदर और अद्भुत प्राकृतिक निर्माण है इंद्रधनुष Fun Facts: साइकिल के बारे में रोचक तथ्य Fun Facts: स्मार्टफोन की सुविधा न बने आफत Fun Facts: दैनिक जीवन में विज्ञान #लोटपोट #Lotpot #Interesting Facts #Interesting Facts Hindi #रोचक जानकारी #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #5G Pros and Cons #5G network #5जी नेटवर्क You May Also like Read the Next Article