Fun Facts: दैनिक जीवन में विज्ञान इस लेख में आज आपको कुछ ऐसी रोचक जानकारी पढ़ने को मिलेंगी जो की कभी न कभी आपने सोचा होगा की आखिर ऐसा क्यूँ होता है। तो आज इस लेख में आप सभी को अपने उस क्यों का जवाब मिल जाएगा। By Lotpot 17 Nov 2023 in Interesting Facts New Update दैनिक जीवन में विज्ञान Fun Facts दैनिक जीवन में विज्ञान:- इस लेख में आज आपको कुछ ऐसी रोचक जानकारी पढ़ने को मिलेंगी जो की कभी न कभी आपने सोचा होगा की आखिर ऐसा क्यूँ होता है। तो आज इस लेख में आप सभी को अपने उस क्यों का जवाब मिल जाएगा। (Interesting Facts) क्यूंकि विज्ञान कहता है की जो कुछ भी हो रहा है उसका कोई न कोई कारण तो ज़रूर होगा, बस इन्ही कारणों को समझना, ढूंढना और फिर जीवन में उपयोग करना की विज्ञान और विज्ञान का सही इस्तेमाल है। (Interesting Facts) 1) लोग सबसे ज्यादा तेज़ फैसले तब लेते हैं जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं। 2) हर साल में दो मिनट ऐसे होते है जिनमें 61 सैकेंड होते हैं। (Interesting Facts) 3) पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी। 4) ब्लयू व्हेल एक साँस में 2000 गुब्बारों जितनी हवा खींचती है और बाहर निकालती है। (Interesting Facts) 5) गरम पानी ठंडे पानी से पहले बर्फ में बदल जाता है। 6) किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा-आधा करके सात बार से अधिक नहीं मोड़ा जा सकता। (Interesting Facts) 7) इंसान खाना खाए बिना कई हफ्ते जीवित रह सकता है, लेकिन सोये बिना 11 दिन ही रह सकता है। 8) आकाशीय बिजली कड़कने से जो तापमान पैदा होता है वह सूर्य की सतह पर पाए जाने वाले तापमान से पांच गुना ज्यादा होता है। (Interesting Facts) 9) हम शाम के मुकाबले सुबह लगभग 1 सेमी. लम्बे होते हैं। 10) धरती पर जितना भार सारी चींटियों का है उतना ही सारे मनुष्यों का है। (Interesting Facts) 11) कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई सप्ताह तक जिंदा रह सकता है, दरअसल वह सिर कटने से नहीं, भूख से मरता है। 12) अल्बर्ट आइंस्टीन के अनुसार हम रात के समय आकाश में जिन लाखों तारों को जहाँ देखते हैं वो उस जगह नहीं होते बल्कि किसी और जगह होते हैं। हमें तो उनके द्वारा छोड़ा गया कई लाख साल पहले का प्रकाश दिखाई पड़ रहा होता है। (Interesting Facts) lotpot-e-comics | lotpot-latest-issue | Science in Daily Life | interesting-facts-hindi | लोटपोट | rock-jaankaarii यह भी पढ़ें:- Fun Facts: अनेक प्रकार के होते हैं चिड़ियों के घोंसले Fun Facts: गांव में खाए जाने वाले आहार हैं पौष्टिकता का भंडार 3 पाउंड का सुपर कंप्यूटर है आपका दिमाग बादल, बारिश और ओले कैसे बनते हैं ? #रोचक जानकारी #lotpot E-Comics #fun facts #Lotpot latest Issue #Interesting Facts Hindi #लोटपोट #दैनिक जीवन में विज्ञान #Science in Daily Life #Lotpot You May Also like Read the Next Article