बीस दिसंबर से सत्ताइस दिसंबर तक शहीदी दिवस क्यों मनाया जाता हैं ?
सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंदसिंह जी ने धर्म और आम जनता की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार की शहादत दी थी, जिसे आज भी इतिहास की सबसे बड़ी शहादत मानी जाती है और इस कारण सिख धर्म के श्रद्धावान, नानक शाही कैलंडर के अनुसार बीस दिसंबर से सत्ताइस दिसंबर तक शहीदी दिवस मनाते हैं।