/lotpot/media/media_files/YlSyO3GxNevXgN6DUw9p.jpg)
बच्चों के चुटकुले
बच्चों के चुटकुले:-चुटकुले सुनने के ढेर सारे फायदे हैं। इससे आप में खुशी की लहर दौड़ती है और उस दौरान आप टेंशन फ्री रहते हो। (Jokes) चुटकुले पढ़ने से भी हमको अनेक बेनिफिट्स होते हैं इससे दिमाग के सोचने समझने की क्षमता में वृद्धि होती है और हमें मेंटली खुश रखता है। इसीलिए चुटकुले पढ़ने चाहिए और खिलखिला कर हंसना भी चाहिए। (Jokes)
तो आइए अपने दिमाग को खुश रखने के लिए पढ़ते हैं कुछ चुटकुले और हँसते हँसते लोटपोट हो जाते हैं:- (Jokes)
1) चेलाराम:पापा देखो लिखा है कि एक रिक्शा वाले की लड़की मैडल लाई, एक रिक्शा वाले का बेटा सी.ए. बना और एक रिक्शा चलाने वाले का बेटा जज बना।
चेलारामके पापा:तो मैं क्या करूं?
चेलाराम: तो पापा आप भी रिक्शा क्यों नहीं चला लेते, शायद मैं भी कल को मिनिस्टरबनजाऊं।
2) टीचर:होमवर्क क्यों नहीं किया?
चेलाराम:मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई।
टीचर:तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
चेलाराम:बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नही बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए।