Jungle Story: शत्रु की सलाह

नदी किनारे एक विशाल पेड़ था। उस पेड़ पर बगुलों का बहुत बड़ा झुंड रहता था। उसी पेड़ के कोटर में काला नाग रहता था। जब अंडों से बच्चे निकल आते और जब वह कुछ बड़े होकर मां-बाप से दूर रहने लगते, तभी वह नाग उन्हें खा जाता था।

New Update
Heron and snake cartoon image

शत्रु की सलाह

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jungle Story शत्रु की सलाह:- नदी किनारे एक विशाल पेड़ था। उस पेड़ पर बगुलों का बहुत बड़ा झुंड रहता था। उसी पेड़ के कोटर में काला नाग रहता था। जब अंडों से बच्चे निकल आते और जब वह कुछ बड़े होकर मां-बाप से दूर रहने लगते, तभी वह नाग उन्हें खा जाता था। इस प्रकार वर्षों से काला नाग बगुलों के बच्चे हड़पता आ रहा था। (Jungle Stories | Stories)

बगुले भी वहां से जाने का नाम नहीं लेते थे, क्योंकि वहां नदी में कछुओं की भरमार थी। कछुओं का नरम मांस बगुलों को बहुत अच्छा लगता था। इस बार नाग जब एक बच्चे को हड़पने लगा तो पिता बगुले की नज़र उस पर पड़ गई। बगुले को पता लग गया कि उसके पहले बच्चों को भी वह नाग खाता रहा होगा। उसे बहुत शोक हुआ। 

उसे आंसू बहाते एक कछुए ने देखा और पूछा ‘‘मामा, क्यों रो रहे हो?’’ गम में जीव हर किसी के आगे अपना दुखड़ा रोने लगता है। उसने नाग और अपने मृत बच्चों के बारे में बताकर कहा। “मैं उससे बदला लेना चाहता हूं। (Jungle Stories | Stories)

कछुए ने सोचा ‘‘अच्छा तो इस गम में मामा रो रहा है। जब यह हमारे बच्चे खा जाते हैं तब तो कुछ ख्याल नहीं आता कि हमें कितना गम होता होगा। तुम सांप से बदला लेना चाहते हो तो हम भी तो तुमसे बदला लेना चाहेंगे।’’

बगुला अपने शत्रु को अपना दुख बताकर गलती कर बैठा था। चतुर कछुआ एक तीर से दो शिकार मारने की योजना सोच चुका था। वह बोला ‘‘मामा! मैं तुम्हें बदला लेने का बहुत अच्छा उपाय सुझाता हूं।’’ (Jungle Stories | Stories)

Heron and snake cartoon image

बगुले ने अधीर स्वर में पूछा “जल्दी बताओ वह उपाय क्या है। मैं तुम्हारा एहसान जीवन भर...

बगुले ने अधीर स्वर में पूछा “जल्दी बताओ वह उपाय क्या है। मैं तुम्हारा एहसान जीवन भर नहीं भूलूंगा।’ कछुआ मन ही मन मुस्कुराया और उपाय बताने लगा ‘‘यहां से कुछ दूर एक नेवले का बिल है, नेवला सांप का घोर शत्रु है, नेवले को मछलियां बहुत प्रिय होती हैं। तुम छोटी-छोटी मछलियां पकड़कर नेवले के बिल से सांप के कोटर तक बिछा दो नेवला मछलियां खाता-खाता सांप तक पहुंच जाएगा और उसे समाप्त कर देगा।’ बगुला बोला “तुम जरा मुझे उस नेवले का बिल दिखा दो।’’ (Jungle Stories | Stories)

कछुए ने बगुले को नेवले का बिल दिखा दिया। बगुले ने वैसा ही किया जैसा कछुआ ने समझाया था। नेवला सचमुच मछलियां खाता हुआ कोटर तक पहुंचा। नेवले को देखते ही नाग ने फुंकार छोड़ी। कुछ ही देर की लड़ाई में नेवले ने सांप के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। बगुला खुशी से उछल पड़ा। कछुए ने मन ही मन में कहा “यह तो शुरुआत है मूर्ख बगुले। अब मेरा बदला शुरु होगा और तुम सब बगुलों का नाश होगा। 

कछुए का सोचना सही निकला। नेवला नाग को मारने के बाद वहां से नहीं गया। उसे अपने चारों ओर बगुले नज़र आए, उसके लिए महीनो के लिए स्वादिष्ट खाना। नेवला उसी कोटर में बस गया, जिसमें नाग रहता था और रोज़ एक बगुले को अपना शिकार बनाने लगा। इस प्रकार एक-एक करके सारे बगुले मारे गए। (Jungle Stories | Stories)

lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal kahani | short-stories | short-hindi-stories | hindi-short-stories | hindi-stories | jungle-stories | jungle-hindi-stories | kids-jungle-stories | kids-hindi-stories | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | hindii-khaaniyaan | chottii-khaanii | chottii-hindii-khaanii | chottii-khaaniyaan

यह भी पढ़ें:-

Jungle Story: नमकहरामी महापाप है

Jungle World: भगवान के भरोसे

Jungle Story: नकल करने की सजा

लोटपोट जंगल कहानी : अपनेपन की छाँव

#छोटी कहानियाँ #छोटी हिंदी कहानी #छोटी कहानी #हिंदी कहानियाँ #बाल कहानी #हिंदी बाल कहानी #लोटपोट इ-कॉमिक्स #लोटपोट #kids hindi stories #Kids Stories #kids Jungle Stories #Jungle Hindi Stories #Jungle Stories #hindi stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #Bal kahani #Hindi Bal kahania #lotpot E-Comics #Lotpot