Jungle Story: जुगनू और बंदर

एक रात की बात है, बरसात की वह अंधेरी रात थी। एक बंदर की एक उड़ते हुए जुगनू पर नज़र पड़ गयी। उसने लपक कर उसे पकड़ लिया। बंदर ने खिसिया कर कहा, ‘भाग कर कहाँ जाओगे! डरपोक कहीं के। अंधेरे से डरते हो, तो बाहर क्यों निकलते हो?

New Update
Firefly and monkey cartoon image

जुगनू और बंदर

Jungle Story जुगनू और बंदर:- एक रात की बात है, बरसात की वह अंधेरी रात थी। एक बंदर की एक उड़ते हुए जुगनू पर नज़र पड़ गयी। उसने लपक कर उसे पकड़ लिया। बंदर ने खिसिया कर कहा, ‘भाग कर कहाँ जाओगे! डरपोक कहीं के। अंधेरे से डरते हो, तो बाहर क्यों निकलते हो?’ ‘मैं डरपोक नहीं हूं,’ जुगनू ने चमक कर कहा। ‘तुम डरपोक हो,’ बंदर गुस्से से बोला, ‘तुम्हे अंधेरे से डर लगता है। तब ही तो लालटेन लिये फिरते हो।’ जुगनू ने कहा, ‘यह लालटेन नहीं है। सब जुगनुओं की दुमें अंधेरे में चमकती रहती हैं।’ बंदर ने कहकहा लगाया और बोला, ‘तब तो सभी जुगनू डरपोक हैं। वे अंधेरे से डरते हैं।’ यह कह कर उसने अन्य बंदरों को आवाज दी और उनसे कहा, ‘जुगनू कायर होते हैं। वे अंधेरे से डरतेहैं। सभी बंदर हंसने लगे। कइयों ने मुँह में उंगलियां डाल कर सीटियां बजाई। कई बगलें बजाने लगे। हर ओर से ‘डरपोक-डरपोक’ की आवाजे़ं आने लगीं।

Firefly and monkey cartoon image

जुगनू को गुस्सा आ गया। वह चीख कर बोला, ‘मैं किसी से नहीं डरता। तुमसे भी नहीं डरता। यकीन न हो, तो मेरे साथ मुकाबला कर लो।’ बंदर मुंह चिढ़ाकर बोला, ‘क्या पिद्दी, क्या पिद्दी का शोरबा। बड़ा आया मुकाबला करने वाला। अरे! मैं तो जंगल के सभी जुगनुओं का एक ही मुक्के में कचूमर निकाल दूंगा’ ‘अच्छा तो कल इसी समय इसी जगह आ जाना,’ जुगनू ने कहा ‘और अपने सारे परिवार को भी ले आना। मैं अकेला तुम सबका मुकाबला करूँगा।’ यह बात सारे जंगल में फैल गयी। जो सुनता, खूब हंसता। भला कहां एक नन्हा सा जुगनू और कहां मोटे-ताजे़ बंदर। यह तो चींटी और हाथी का मुकाबला था। जानवरों को विश्वास था कि बंदर एक मिनट में जुगनू का भुर्ता बना देंगे।

दूसरे दिन शाम को जंगल के सब जानवर उस जगह एकत्र हो गये। यह एक बड़ा-सा...

दूसरे दिन शाम को जंगल के सब जानवर उस जगह एकत्र हो गये। यह एक बड़ा-सा मैदान था। उसके चारों ओर घने पेड़ थे। इतने में खूं-खूं की आवाज आयी और जानवरों ने देखा कि वही बंदर हाथ में एक मोटा-सा डंडा पकडे़ आ रहा है। उसने चिल्ला कर कहा, ‘कहां है वह जुगनू का बच्चा? हिम्मत है तो सामने आये! ऐसा मजा चखाऊंगा कि उम्र भर याद रखेगा।’ ‘मैं यहां हूं।’ जुगनू की आवाज आयी। वह चम-चम चमकता बंदर की ओर आ रहा था। उसने पूछा, ‘अकेले ही आये हो? साथी कहां हैं?’ ‘वे भी आ रहे हैं, ‘बंदर ने कहा, ‘वह देखो!’ जानवरों ने देखा निन्नानवे (99) बंदर हाथों में मोटे-मोटे डंडे़ पकडे़ मैदान की ओर आ रहे हैं।

अब जुगनू की खैर नहीं एक गीदड़ बोला ‘इसके लिए तो एक ही बंदर काफी था।’ ‘इतने सारे बंदरों के लिए जगह छोड़ दी। ‘ठहरो!’ बंदर बोला, ‘पहले किसी को रैफरी नियुक्त करो। वे निर्णय करेगा कि कौन जीता, कौन हारा!’ ‘मैं फाख्ता का नाम प्रस्तावित करता हूं’ जुगनू बोला। सभी जानवरों ने एक आवाज होकर कहा, ठीक है। फाख्ता उड़ती हुई मैदान में आयी और बोली, ‘बंदर दांयी ओर।’ जुगनू और बंदरों ने अपनी-अपनी जगह संभाल ली, तो फाख्ता ने जोर से कहा, ‘रेडी!’ बंदरों ने डंडे ऊपर उठाये और हमले के लिए तैयार हो गये। ‘वन’ फाख्ता ने कहा। बंदर डंडे लहराते हूए दो कदम आगे आ गये। ‘टू...’ फाख्ता बोली। बंदर दो कदम और अगो आ गये। उनके सामने जुगनू उड़ रहा था। उसकी दुम चमक रही थी। ‘थ्री....’ फाख्ता ने जोर से कहा। और इसके साथ ही सौ के सौ बंदर खू-खू करते, डंडे लहराते जुगनू की ओर दौड़े।

जुगनू जल्दी से एक बंदर की नाक पर बैठ गया। बंदरों ने ताक-ताक कर उसकी नाक पर डंडे मारे। जुगनू तो उड़ गया, लेकिन उस बंदर की नाक का कचूमर निकल गया। वह जमीन पर लेट कर हाया-हाय करने लगा। जुगनू इसी प्रकार एक के बाद दूसरे और दूसरे के बाद तीसरे बंदर की नाक पर बैठता गया और बंदर धड़ाम-धड़ाम जमीन पर गिरते गये।

Firefly and monkey cartoon image

कुछ देर बाद 99 बंदर जमीन पर पड़े हाय-हाय कर रहे थे। अब केवल एक बंदर रह गया था। वह हाथ जोड़कर बोला, ‘ईश्वर के लिए मुझे मत मारना मेरी तौबा! तुम जो कहोगे, मैं वही करूंगा।’ ‘अच्छा,’ जुगनू कड़क कर बोला, ‘इन सब जानवरों के सामने कान पकड़ो और वचन दो कि फिर कभी मुझे डरपोक नहीं कहोगे।’ ‘मैं वचन देता हूं,’ बंदर ने कान पकड़कर कहा, ‘अब कभी तुम्हें डरपोक नहीं कहूंगा।’ 

बस उस दिन से सभी बंदर जुगनुओं से डरते हैं और उन्हें देखकर ऐसे भागते हैं जैसे चूहा बिल्ली को देखकर भागता है। विश्वास न हो, तो अंधेरी रात में किसी बंदर के पास जुगनू छोड़कर देख लें। 

lotpot | lotpot E-Comics | bal kahani | Bal Kahaniyan | Hindi Bal Kahaniyan | short stories | Short Hindi Stories | hindi short Stories | Kids Stories | hindi stories | Jungle Stories | kids hindi jungle Stories | kids hindi stories | Hindi Jungle Stories | लोटपोट | लोटपोट इ-कॉमिक्स | हिंदी कहानियाँ | छोटी हिंदी कहानी | छोटी कहानी | छोटी कहानियाँ | बाल कहानियां | बच्चों की जंगल कहानी | हिंदी बाल कहानी | बाल कहानी

यह भी पढ़ें:-

Jungle Story: विजेता मेंढक

Jungle Story: स्कूल का रिजल्ट

Jungle Story: सबक

Jungle Story: लेने के देने पड़े

#बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Bal Kahaniyan #Hindi Jungle Stories #Jungle Stories #Kids Stories #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #हिंदी कहानियाँ #kids hindi stories #छोटी कहानियाँ #छोटी कहानी #kids hindi jungle Stories #बच्चों की जंगल कहानी #Hindi Bal Kahaniyan #बाल कहानियां