Motivational Story: सफल नर्स

एक नर्स ने एक भाषण के दौरान बताया कि उसमें विकास कैसे हुआ ‘‘कुछ वर्षों तक मैं एक रजिस्टर्ड नर्स थी। मैं खुद को हमेशा ही एक दयावान इंसान समझती थी, एक ऐसा इंसान समझती थी, जो किसी की पीड़ा या संवेदना की थाह पा सकता है।

New Update
Nurse talking to pateint cartoon image

सफल नर्स

Motivational Story सफल नर्स:- एक नर्स ने एक भाषण के दौरान बताया कि उसमें विकास कैसे हुआ ‘‘कुछ वर्षों तक मैं एक रजिस्टर्ड नर्स थी। मैं खुद को हमेशा ही एक दयावान इंसान समझती थी, एक ऐसा इंसान समझती थी, जो किसी की पीड़ा या संवेदना की थाह पा सकता है। फिर एक दिन जब डाक्टरों ने मेरा परीक्षण करने के बाद बताया कि मैं कैंसर से पीड़ित हूँ तब उस दिन मुझे महसूस हुआ कि वास्तव में मैं हमदर्दी और दया भाव का असली अर्थ नहीं समझती थी।’’ (Motivational Stories | Stories)

Nurse talking to pateint cartoon image

‘‘दुर्भाग्य की बात है कि यह चीज़ सिखाई या पढ़ाई नहीं जा सकती बल्कि अपने अनुभव से ग्रहण करनी पड़ती है।’’ 

‘‘मुझे अपने अनुभव से पता चला कि जो व्यक्ति बीमार होता है और अपने जीवन में हो रही बातों से भयभीत होता है उसके लिए एक मुस्कान भी कितना अर्थ रखती है। अपने कैंसर के कारण मुझे भी पता चला कि यदि 2 मिनट के लिए कोई आपके साथ दोस्ताना बातचीत करता है तो इसका क्या अर्थ होता है?.. वैसे तो मैं बीमार होने से नफरत करती हूँ लेकिन बीमारी ने मुझे सिखाया बहुत कुछ है।’’ (Motivational Stories | Stories)

इस महिला ने पहले भी कई वर्षो तक रहम दिली और प्रोफैशनल ढंग से काम किया था लेकिन...

इस महिला ने पहले भी कई वर्षो तक रहम दिली और प्रोफैशनल ढंग से काम किया था लेकिन अब मरीजों के साथ उसके व्यवहार ने बिल्कुल ही नया आयाम ग्रहण कर लिया था। अब वह मरीजों के साथ ऐसे पेश आती थी जैसे उनकी पीड़ा और दुख-दर्द उसका अपना हो। वह जानती थी कि इस स्थिति में व्यक्ति के मन में कैसी बातें आती हैं और उसकी प्रतिक्रिया कैसी होती है? इसी खूबी के कारण वह एक बहुत बढ़िया नर्स और बढ़िया इंसान बन गई। (Motivational Stories | Stories)

Nurse talking to pateint cartoon image

आपने अस्पताल में किसी मरीज का चाहे कभी इलाज न कराया हो लेकिन क्या आपके आसपास या आपके जीवन में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होता जो दूसरों के दुख-दर्द, खुशी-गम से तारतम्य बिठाने की आपकी काबिलियत से लाभान्वित हो सके? और उसकी टूट चुकी आशाएं फिर से जगा सकें? 

2 वर्ष पूर्व मैंने जब अपनी बेटी के चेहरे पर मुस्कुराहट खिली हुई देखी तो भगवान का लाख-लाख शुक्र किया था ‘‘हे भगवान, एक वर्ष की विफलता से आपने उसे जीवन भर के लिए करूणामय बना दिया है।’’ (Motivational Stories | Stories)

lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal kahani | hindi-short-stories | short-hindi-stories | hindi-kids-stories | hindi-motivational-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | chottii-hindii-khaanii | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii

यह भी पढ़ें:-

Motivational Story: माँ तुझे शत-शत प्रणाम

Motivational Story: तिरंगे का सम्मान

Motivational Story: प्रयास से सफलता

Motivational Story: मुनीम और नौकर

#बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Hindi Kids Stories #Hindi Bal kahania #Kids Stories #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #Hindi Motivational Stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories