Public Figure: रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के वास्तुकार रामेश्वर नाथ काओ
रामेश्वर नाथ काओ (10 मई 1918 - 20 जनवरी 2002) एक भारतीय जासूस थे और 1968 से 1977 तक भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (आर एंड एडब्ल्यू) की स्थापना के पहले प्रमुख थे।