लोटपोट हीरे : देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
स्टेशन पर गाड़ी रुकी तो उससे एक सीधासादा आदमी प्लेटफार्म पर उतरा। उसका दुबला-पतला शरीर, सांवला रंग और चेहरे पर बड़ी-बड़ी घनी मूंछें थीं। उसने जो खादी की थोती और सफेद कुर्ता, टोपी पहन रखी थी उसमें वह पूरा देहाती लग रहा था।