Moral Story :- मेरी प्यारी बहन- एनी
एक अमीर औरत ने एक गरीब अनाथ लड़की को गोद लिया, जो बहुत ही वफादार, आज्ञापालक और हमेशा खुश और दयापूर्वक रहती थी । एक दिन वह औरत उस लड़की से कहा, ‘‘एनी, तुम एक अच्छी हो, इसलिए इस क्रिसमस में तुम्हारे लिए कुछ नए कपडे खरीदूंगी।