Motu Patlu E-Comics: मोटू की शामत
पतलू एक दिन घूम रहा था की उसे ध्यान आया की मोटू भी घर पर आ गया होगा, पतलू ने सोचा कि चलो मोटू को बता देता हूँ की घसीटा राम ने उसके लिए जैकेट भेजी है, लेकिन जब पतलू वहाँ पहुंचा तब तक मोटू ने वो जैकेट पहन ली थी।
मोटू पतलू को आज हर बच्चा जानता हैमोटू पतलू लोटपोट कॉमिक्स के एक लोकप्रिय पात्र हैं। मोटू और पतलू हर बार किसी न किसी मुसीबत और हास्यास्पद स्थितियों में फंस जाते हैंबाद में केवल भाग्य से ही वे बचते हैं। मोटू पतलू की हर कहानी बच्चों के लिए हास्य और शिक्षा का एक अनमोल मिश्रण प्रदान करती है, जोकि बच्चों को हंसाते हंसाते एक नयी सीख भी दे जाते है। तो फिर जाइए और सब्सक्राइब कीजिए lotpot.com को और अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनकी सहायता कीजिये।
पतलू एक दिन घूम रहा था की उसे ध्यान आया की मोटू भी घर पर आ गया होगा, पतलू ने सोचा कि चलो मोटू को बता देता हूँ की घसीटा राम ने उसके लिए जैकेट भेजी है, लेकिन जब पतलू वहाँ पहुंचा तब तक मोटू ने वो जैकेट पहन ली थी।
मोटू पतलू शाम को टहलने गए हुए थे जहाँ उन लोगों को अचानक से आसमान से एक स्पेसशिप आती हुई दिखाई दी दोनों उसको देखते ही घर की तरफ भागे, उन दोनों को लगा की आज ही ये दुनिया ख़त्म होने वाली है।
मोटू पतलू घर पर आराम कर रहे थे की तभी मोटू ने वाट्सएप पर घसीटा का स्टेटस देखा जिसमे घसीटा ने सिक्स पैक एब्स बना रखे थे, यह स्टेटस देख कर मोटू से रहा नहीं गया और उसने घसीटा राम को विडियो कॉल कर दी।
एक शाम पतलू मोटू से मिलने उसके घर जा रहा था पर मोटू के घर के बाहर पहुंचते ही पतलू को मोटू के चिल्लाने की आवाज़ आने लगती है, पतलू फ़ौरन अन्दर जाकर मोटू से पूछता है की क्या हुआ मोटू भाई इतना चिल्ला क्यूँ रहे हो।
एक दिन घसीटा डॉ. झटका के पास गया और उदास होकर बोलने लगा की इस बार गर्मी की छुट्टियों मैं कहीं जा नहीं पाउँगा बहुत सारा काम है, यह सुनते ही डॉ. झटका ने बताया की भाई मेरे पास तो मुफ्त का हॉलिडे पैकेज है फिर भी मैं कहीं नहीं जा सकता।
एक दिन मोटू अपनी मस्ती में घूम रहा था तभी उसने देखा की उसके घर से कुछ अजीब सी आवाजें आ रही हैं, उसको लगा की पतलू ने फिर से कुछ गड़बड़ कर दी है।
एक दिन जब मोटू पैदल डॉ. झटका के पास नए साल की पार्टी की प्लानिंग करने जा रहा था तब उसे लगा की वो बहुत मोटा हो गया है और उसे इस बात का बहुत बुरा भी लगा।
(लोटपोट कॉमिक्स ) मोटू पतलू और चेक वाला मामा :- मोटू पतलू और उनका गैंग आज तेजी में है क्यों न उनका मामा लोगो में चेक बाँट रहा है, और अब उनके पास एक पांच करोड़ का चेक बचा है. इसी बात को लेकर ये चारों दोस्त उनके पास जा रहे हैं, जब वो उनके पास पहुँचते हैं तो चारों की आपस में बहुत बहस होती है कि ये पांच करोड़ किसके पास जायेगा. चारों में खूब लड़ाई होती है, लेकिन जब हकीकत बता चलती है तो चारों अपना माथा पीट लेते हैं, चलिए पढ़ते हैं ये कॉमिक “चेक वाला मामा”