Hindi Comic : दोस्तों डॉ. डेविल हमेशा नटखट नीटू के सामने कोई ना कोई नई चुनौती लेकर आता रहता है, ऐसे में नटखट नीटू हमेशा डॉ डेविल को अपनी सूझबूझ से हरा ही देता है, चलिए आपको हम कहानी से रूबरू करा देते हैं, नटखट नीटू और उसका दोस्त टीटा बर्फीले मैदान जा रहे होते हैं, तभी टीटा को महसूस होता है कि ठण्ड लगती है और वो बर्फ में बदल जाता है, फिर सामने आ जाता है डॉ डेविल अपने रोबोट के साथ जो सभी को बर्फ में बदल रहा है, ऐसे में नटखट नीटू को अपनी जादुई मोमबत्ती की याद आती है तो फिर नीटू अपने रोबोट यानी रोबो को बुलाता है वो टेलीपैथी से, फिर क्या होता है, क्या नीटू हार जाता है, या फिर डॉ डेविल की हार होती है तो देर किस बात की है चलिए पढ़ते हैं ये कॉमिक्स
"नटखट नीटू और बर्फीला रोबोट"