/lotpot/media/media_files/762PvjPYmJKHFFDqJDqY.jpg)
नटखट नीटू और लाल रंग की किताब
Natkhat Neetu E-Comics: नटखट नीटू और लाल रंग की किताब:- गर्मी की छुट्टियां ख़त्म होने वाली थीं, टीटा अपनी नानी के घर से लौट कर आ गया था। (Natkhat Neetu | Comics) इधर नीटू और उसके साथी घर में आराम कर रहे थे। तभी टीटा वहां आता है और रोबो को सामने देख कर रोबो से पूछता है कि रोबो, तुमने लाल कवर वाली कहानियों की किताब देखी है क्या? टीटा की बात सुनकर रोबो बोलता है कि लाल कवर वाली क्यों.. और भी तो है कहानियों की किताबें? रोबो की बात सुनकर टीटा थोड़ा गुस्से से बोलता है कि नहीं मुझे वही किताब चाहिए। टीटा की बातें सुनकर रोबो बोलता है कि अगर ऐसी बात है तो मुझे नहीं पता, मैं किताबें रंग देख कर नहीं पढ़ता। (Natkhat Neetu | Comics) रोबो की बात सुनते ही टीटा बोलता है कि कोई बात नहीं रोबो मैं डोगो से पूछ लेता हूँ, और इतना बोलकर टीटा अंदर के कमरे में डोगो के पास चला जाता है। टीटा को परेशान देखकर डोगो टीटा से पूछता है कि क्या बात हो गई कैसे परेशान हो रहे हो? डोगो का सवाल सुनकर टीटा बोलता है कि यार तेरी हेल्प चाहिए। लाल कवर वाली एक कहानियों की किताब थी नीटू की तुमने वो कहीं देखी है क्या? टीटा की बात सुनते ही डोगो पूछता है कि वो जो तू पिछले हफ्ते मांग कर ले गया था, वो तो तू पढ़ कर वापिस कर गया था ना? डोगो की बात सुनते ही टीटा थोड़ा गुस्सा होकर बोलता है कि तो क्या मैं दोबारा नहीं पढ़ सकता। (Natkhat Neetu | Comics)
आगे क्या हुआ टीटा को वही किताब क्यों चाहिए थी जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Natkhat Neetu | Comics)
lotpot | lotpot E-Comics | hindi e-comics for kids | Kids Hindi E-Comics | natkhat neetu hindi e-comics | Hindi E-Comics | natkhat neetu hindi comics | Natkhat Neetu Comics | Kids E-Comics | लोटपोट ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स | बच्चों की ई-कॉमिक्स | नटखट नीटू हिंदी कॉमिक्स | नटखट नीटू कॉमिक्स | नटखट नीटू ई-कॉमिक्स | बच्चों की हिंदी कॉमिक्स | बच्चों की कॉमिक्स