/lotpot/media/media_files/2025/02/04/7g3R5FOH3exLY7J1mHlu.jpg)
Honorable Narendra Modi Mega Projects
माननीय नरेंद्र मोदी के मेगा प्रोजेक्ट्स- माननीय नरेंद्र मोदी ने देश का प्रधानमंत्री बनते ही जिन महत्वपूर्ण मेगा प्रोजेक्ट्स को देश की जनता को देने का वादा किया था उन्हें पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है। बहुत से मेगा प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं और जो पूरे होने जा रहे हैं, उनमें से कुछ का विवरण इस प्रकार है-
1 बुलेट ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन पर काम तेजी से जारी है और इसके लिए स्टेशनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जिस गति में काम हो रहा है उससे लगता है कि देश में बुलेट ट्रेन (Bullet train) का सपना जल्द पूरा होने की उम्मीद है. गुजरात के सेक्शन पर काफी तेजी से काम चल रहा है और अधिकारियों का दावा है कि 2026 में गुजरात सेक्शन में बुलेट ट्रेन का ट्रायल भी शुरू हो जाएगा.
2 मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना
मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना 508 किलोमीटर लंबी है. इस 508 किलोमीटर में से 352 किलोमीटर गुजरात में, 4 किलोमीटर दादरा और नगर हवेली में और शेष 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में स्थित है. पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलने की तैयारी में है.
3 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
दिल्ली के करीब जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से (Noida International Airport) के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसे एशिया के सबसे बडे एयरपोर्ट्स में से एक माना जा रहा है। 7200 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट की लागत करीब 29,516 करोड़ रुपये है। इसका पहला चरण बनकर तैयार है और इस पर ट्रायल भी हो चुका है। 17 अप्रैल से इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरी जाएगी। पहले दिन से ही इसमें 30 फ्लाइटें ऑपरेट होंगी। इनमें 25 डोमेस्टिक, 3 इंटरनेशनल और 2 कार्गो फ्लाइट हैं। इससे फिलहाल सालाना 1.2 करोड़ यात्री उड़ान भर पाएंगे। इसमें कुल 8 रनवे बनाने की प्लानिंग है। इसे पूरे उत्तर भारत के लिए एक गेमचेंजर माना जा रहा है।
4. गंगा एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने के लिए 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस पर आधे से ज्यादा काम हो चुका है और इसके इसी साल पूरा होने की उम्मीद है। पहले चरण में इसे मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा और 12 जिलों से होकर गुजरेगा। इसके बनने से मेरठ से प्रयागराज तक का सफर 6 से 8 घंटे में पूरा हो सकेगा। अभी इसमें 10 से 12 घंटे का समय लगता है। इस परियोजना की अनुमानित लागत- 36,404 करोड़ है।
5. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। इसके कई हिस्सों को चालू किया जा चुका है। छह राज्यों से गुजरने वाला यह आठ लेन का एक्सप्रेसवे 1386 किमी लंबा है। इसका पूरा सेक्शन इस साल खुलने की उम्मीद है। इससे देश की राजधानी दिल्ली से आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच यात्रा का समय 24 घंटे से कम होकर 12 घंटे रह जाएगा। इसकी लागत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है और यह देश के सबसे महंगे इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स में से एक है।
6. नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए नवी मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. यहां से हर साल करीब 9 करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे. पहले चरण में चार टर्मिनल हैं और इसमें 42 विमान आ सकेंगे. इसके साथ ही, यहां 5500 कार की क्षमता होगी. हवाई अड्डा 11.4 किमी के क्षेत्र में है और इसमें दो रनवे होंगे.
और पढ़ें :
चालाक चिंटू ने मानी ग़लती | हिंदी कहानी