लोटपोट कॉमिक्स टीम का दौरा- दरबारीलाल DAV मॉडल स्कूल शालीमार बाग में बच्चों के साथ एक यादगार दिन

लोटपोट कॉमिक्स टीम का दरबारी लाल डी ए वी मॉडल स्कूल शालीमार बाग नई दिल्ली में यह एक यादगार दिन था जब लोटपोट कॉमिक्स वहां पहुंची और वहां बच्चों के लिए एक खास इवेंट का आयोजन किया।

By Lotpot
New Update
a1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोटपोट कॉमिक्स टीम का दरबारी लाल DAV मॉडल स्कूल शालीमार बाग नई दिल्ली में यह एक यादगार दिन था जब लोटपोट कॉमिक्स वहां पहुंची और वहां बच्चों के लिए एक खास इवेंट का आयोजन किया। इस दिन ने बच्चों के अन्दर के कलाकार को बाहर लाने का एक मौका दिया और उन्हें अपनी इमैजिनेशन से अपना टेलेंट दिखाने का अवसर मिला।    
स्कूल की क्लासेस 3 से 5 तक के बच्चों के लिए एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन रखा गया। जिसमें हर एक बच्चे को अपनी कल्पना से कुछ भी बनाने का चैलेंज दिया गया। हर एक बच्चे को ड्राइंग पूरी करने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया था।  

s

बच्चों में काफी उत्साह था और सभी ने अपने रंग बिरंगी काल्पनिक विचारों को कागज पर उतारने में पूरा मन लगा दिया। 
कुछ बच्चों ने अपने पसंदीदा कार्टून करेक्टरस जैसे मोटू पतलू, शेखचिल्ली बनाये तो कुछ ने प्रकृति के रंग भर दिए हर एक तस्वीर अपनी कहानी सुना रही थी और बच्चों के अन्दरूनी विचारों का प्रदर्शन कर रही थी। लोटपोट कॉमिक्स टीम अपने एक करेक्टर नटखट नीटू को भी लेकर आई थी जो बच्चों का फेवरेट बन गया। बच्चे नटखट नीटू को देख के बहुत खुश हुए और उनमें उसे देख के उत्साह और बढ़ गया।

Lotpot Comics Team Visit A memorable day with the children at Darbarilal DAV Model School Shalimar Bagh

उनमें से कुछ बच्चों की चित्रकारी इतनी प्रभावित करने वाली थी कि उनको टीम ने स्पेशल तौर पर चुना। सलेक्ट किए गये बच्चों को लोटपोट टीम द्वारा गिफ्टस दिए गये सभी बच्चे इस सम्मान को पाकर बहुत खुश थे और उनके चेहरों पर अपनी सफलता का एक अलग ही ग्लो था। 

इसके बाद लोटपोट कॉमिक्स टीम ने क्लास  8वीं के स्टूडेंटस के लिए एक करियर काउसलिंग सेशन भी रखा। यह सेशन उन बच्चों के लिए था जो अपने फ्युचर के बारे में चिंतित हैं और इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं इस दौरान टीम ने उनके साथ सवाल और जवाब का सेशन भी रखा जिसमें बच्चों ने अपने मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूढें टीम ने सभी स्टूडेंडस को समझाया कि अगर उन्हें कार्टूनिंग या एनिमेशन का शौक है तो वो इस फील्ड में कैसे आगे बढ़ सकते हैं।

Lotpot Comics Team Visit A memorable day with the children at Darbarilal DAV Model School Shalimar Bagh

टीम ने बच्चों को कार्टून बनाने के कई मैथडस और तकनीकों के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने उन्हें बताया कि कौन-कौन से करियर ऑप्शंस इस फील्ड में अवेलएबल हैं जैसे कार्टून एनीमेटर, कॉमिक इल्लुसट्रेटर, स्टोरी राइटर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट आदि।

Lotpot Comics Team Visit A memorable day with the children at Darbarilal DAV Model School Shalimar Bagh

इस सेशन का मकसद था बच्चों की कल्पना शक्ति को जगाना और उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए बढ़ावा देना।

ये दिन दरबारी लाल DAV मॉडल स्कूल शालीमार बाग नई दिल्ली के लिए यादगार बन गया। ड्राइंग कॉम्पिटिशन के जरिए बच्चों का टेलेंट निखर कर आया, और करियर काउसलिंग सेंशन ने उन्हें नए सपने देखने का मौका दिया। लोटपोट कॉमिक्स टीम ने नटखट नीटू के साथ ये इवेंट सफलता से पूरा किया और स्कूल के बच्चों के साथ एक खास रिश्ता बनाया। 
लोटपोट कॉमिक्स का हमेशा से मकसद रहा है कि बच्चों के अन्दर के कलाकार को जगाया जो सके। और उन्हें सपने पूरे करने का हौंसला दिया जा सके ताकि वो भी फ्यूचर में मोटू पतलू जैसे बेहतरीन करैक्टरस बना सके।

Lotpot Comics Team Visit A memorable day with the children at Darbarilal DAV Model School Shalimar Bagh

लोटपोट कॉमिक्स की टीम के लिए ये सफर यादगार था जहां कल्पना और खुशी के रंग छाए रहें, और हर बच्चा अपने सपनों की ओर एक कदम आगे बढ़ सके।

फोटो देखें : 

DAV Darbari lal shalimar bag

DAV Darbari lal shalimar bag

DAV Darbari lal shalimar bag

 DAV Darbari lal shalimar bag

DAV Darbari lal shalimar bag

DAV Darbari lal shalimar bag

DAV Darbari lal shalimar bag

DAV Darbari lal shalimar bag

gd

gd

क्लास  8वीं के स्टूडेंटस के लिए एक करियर काउसलिंग सेशन भी रखा

DAV

DAV

DAV

publive-image
DAV

लोटपोट टीम : 

lotpot team

lotpot team

यहाँ पढ़ें और Positive News 

स्पेस में छुट्टियाँ: अब सपना नहीं, हकीकत बनने के करीब!
ड्रोन से आइसक्रीम की डिलीवरी: बच्चों के लिए मजेदार तकनीक!
Positive News : मोटू-पतलू हमारा फेवरेट है -अधर्व, शुभ, ख़ुशी और देवी
रील्स का बढ़ता क्रेज: बच्चों और युवाओं पर खतरनाक असर