लोटपोट कॉमिक्स के साथ सितारों के बचपन के दिनों की यादें ताज़ा करें टीवी स्टार उल्का गुप्ता ने लोटपोट कॉमिक्स के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ी सबसे प्यारी यादें शेयर कीं आप बचपन में कैसी हुआ करती थी? By Lotpot 13 Nov 2024 in Positive News New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 टीवी स्टार उल्का गुप्ता ने लोटपोट कॉमिक्स के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ी सबसे प्यारी यादें शेयर कीं आप बचपन में कैसी हुआ करती थी? मैं बचपन में और बच्चों की तरह ही थी. मुझे घर के अन्दर नहीं, बल्कि घर के बाहर खेले जाने वाले खेल पसंद थे. मेरा स्कूल में मन कम लगता था. मुझे हमेशा लंच होने का इंतज़ार रहता था. ताकि मैं खाना खा सकूँ. इसके बाद घर जाकर टीवी पर कार्टून और नेशनल ज्योग्राफी देखना मुझे बहुत पसंद था. इसके अलावा मुझे साइकिल चलाना भी बहुत पसंद था. मुझे बचपन से ही एक्टिंग से प्यार था. मैंने सेट पर भी बहुत मस्ती की है, आप कह सकते हैं कि मेरा बचपना खत्म ही नहीं हुआ है. निक्की तंबोली ने लोटपोट कॉमिक्स के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने बचपन की मीठी यादें साझा कीं! वेलकम लोटपोट! मोटू को तो कार्टून तो आपको पता ही होगा उनकी शरारतें बहुत पॉपुलर है आप बचपन में कैसी थी और आपने क्या-क्या शरारती की ये बात आपके फैंस जरूर जानना चाहेंगे? मैं बहुत शरारती थी मैं बहुत ही ज्यादा नोटी थी एक बार मैं एक इंसिडेंट बताना चाहूंगी मैं मेरी मम्मी के साथ लोकल ट्रेन से जा रही थी और वहाँ पर एक भिखारी बैठा हुआ था और उसके कटोरे में मुरमुरे थे और मैंने उसके कटोरी में हाथ डाला और मैं मुरमुरे खाने लग गई और वो भिखारी था और मेरी मम्मी बिल्कुल भी नहीं डरी कि ये कर क्या रही है तो मैं सच में कुछ भी करने लग जाती थी। एक बार की बात है मैंने एक बड़ा मोती अपनी नाक में डाल लिया और अपनी मम्मी से पूछा कि मोती नाक में डालने पर क्या होता हैं वो समझ गई थी, उसके बाद उन्होंने मुझे छींक दिलाने के लिए बहुत कुछ किया लेकिन बाद में फिर ऑपरेशन हुआ और मोती निकाला गया। टीवी शो 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' में नज़र आने वाले चिराग उर्फ अक्षित सुखीजा ने लोटपोट कॉमिक्स के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ी सबसे प्यारी यादें शेयर कीं. हम सब की बचपन से जुड़ी कुछ न कुछ यादें ज़रूर होती हैं, आप अपनी कुछ यादें हमें बता सकते हैं? मैं अपने बचपन की यादों की बात करूं तो यह स्कूल- कॉलेज से जुड़ी हुई हैं. जब मैं ग्यारवीं क्लास में था तो वे मेरे स्कूल के सबसे बेस्ट दिन थे. बचपन में हमें लगता था कि जल्दी- जल्दी बड़े हो जाए, लेकिन अब लगता है कि वे दिन ही अलग थे, अब वह वापस नहीं आ सकते हैं. KidsNewsHindi, Hindi Kids News और पढ़ें : Deepika Kumari : दीपिका कुमारी ने आर्चरी वर्ल्ड कप में जीता रजत पदक गैजेट्स की दुनिया में बच्चों का आगाज़! लोटपोट कॉमिक्स टीम का दौरा- दरबारीलाल DAV मॉडल स्कूल शालीमार बाग में बच्चों के साथ एक यादगार दिन Science News : इस तकनीक से मिटटी में मिल कर गल जायेगा प्लास्टिक #Amazing facts for Kids #Daily Kids News #Best Hindi News Site #Bal Samachar #fact news You May Also like Read the Next Article