बाल कविता: नव वर्ष

By Lotpot Kids
New Update
kids enjoying party

नव वर्ष

आओ करें नव वर्ष का,
मिल जुलकर अभिनन्दन।


इष्र्या, द्वेष और शत्रुता से, 
खाली हो सबका मन।


नई भोर, नए मौसम से,
आओ कर लें यारी।


नई कॉपी, कलम, किताबें, 
बने शक्ति हमारी।

और कवितायें पढ़ें:-

बाल कविता : चुहिया रानी

बाल कविता : बंदर का मोबाइल

बाल कविता: मेरी रेल

बाल कविता: गाय