Hindi Bal Kavita : पेड़ और पौधे

इस कविता में पेड़-पौधों के महत्व को बताया गया है। ये हमारे सच्चे मित्र हैं, जो हमें शुद्ध हवा, बारिश, दवाइयाँ और कागज देते हैं। पेड़ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं और धरती को हरा-भरा बनाते हैं।

ByLotpot
New Update
Hindi Bal Kavita: Trees and Plants

Hindi Bal Kavita: Trees and Plants

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पेड़ और पौधे: इस कविता में पेड़-पौधों के महत्व को बताया गया है। ये हमारे सच्चे मित्र हैं, जो हमें शुद्ध हवा, बारिश, दवाइयाँ और कागज देते हैं। पेड़ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं और धरती को हरा-भरा बनाते हैं। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारा जीवन और पर्यावरण सुरक्षित रह सके।

पेड़ और पौधे हैं हमारे सच्चे मित्र,
हम पर करते रहते हैं सदा उपकार।
अगर ये न हों धरती पर,
तो जीवन होगा बेकार।

ये प्रदूषण को दूर भगाते,
हमें शुद्ध हवा दिलाते।
वर्षा को भी ये बुलाते,
धरती को हरा-भरा बनाते।

इनसे मिलती हैं दवाइयाँ,
जो करती हैं रोगों का उपचार।
इनकी छाल से बनता कागज,
जिससे मिलता हमें ज्ञान अपार।

इसलिए आओ मिलकर हम,
पेड़-पौधों को खूब बढ़ाएँ।
धरती को सुंदर, हरा-भरा कर,
अपने जीवन को खुशहाल बनाएँ।

और पढ़ें : 

आम की टोकरी - हिंदी कहानी

सर्दी पर बाल कविता - "जाड़ा"

प्रेम-प्रीत हो सबकी भाषा

बाल कविता : जनवरी की सर्दी