हिंदी बाल कविता: सच्चे मित्र

यह कविता सच्चे मित्र की पहचान पर प्रकाश डालती है। युद्ध की स्थिति में सच्चे दोस्त बहुत कम मिलते हैं। एक सच्चा मित्र न केवल सुख और दुख में साथ होता है, बल्कि कठिनाइयों में भी समर्थन प्रदान करता है। कविता सच्चे मित्र के लक्षणों को पहचानने पर जोर देती है।

New Update
cartoon image of kids

सच्चे मित्र

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सच्चे मित्र

यूं तो जंग में लोग बहुत मिलते हैं,
लेकिन सच्चे दोस्त कहां मिलते हैं।

वह जो भी है सच्चा मित्र तुम्हारा,
हर दुख सुख में देगा तुम्हें सहारा।

मेरे शोक में जब भी तू रोएगा,
तेरा सच्चा मित्र नहीं सोएगा।

जब भी कोई विपदा तुझ पर आती,
सच्चा मित्र रहेगा तेरा साथी।

यह कुछ लक्षण हैं तुम इनको जानो,
कौन है सच्चा मित्र उसे पहचानो।

यह भी पढ़ें:-

हिंदी बाल कविता: बादलों की यात्रा

हिंदी बाल कविता: फलों का राजा आम

हिंदी बाल कविता: बिल्ली रानी

हिंदी बाल कविता: जंगल की कहानी