New Update
/lotpot/media/media_files/sheikh-chilli-aur-chidiya-04.jpg)
00:00
/ 00:00
आसमान में बादल छाए हुए थे। मौसम का मज़ा लेने के चक्कर में एक दिन शेखचिल्ली घने पेड़ के नीचे सुस्ता रहा था कि अचान चिड़िया शेखचिल्ली के सिर पर बीट कर देती है, यही देख वह गुस्से में आ जाता है, उसे सबक सिखाने के लिए वह उसके पीछे भागता है, चिड़िया उड़ते-उड़ते एक इमारत के पास पहुंचती है और शेखचिल्ली का क्या होता है, क्या वो चिड़िया को सबक सिखा पाता है, जानने के लिए पढ़िए ये काॅमिक्स ‘शेखचिल्ली और चिड़िया’