जंगल की कहानी : पानी की उपयोगिता जंगल की कहानी (Jungle Kids Story) : पानी की उपयोगिता - एक जंगल में पीने के पानी की बड़ी समस्या थी। जंगल के जानवरों के अनुरोध पर शेर ने जगह जगह हैन्डपम्प व नल लगवाये। जंगल को पानी सुलभ होने लगा। By Lotpot 04 Jan 2021 | Updated On 04 Jan 2021 12:25 IST in Stories Moral Stories New Update जंगल की कहानी (Jungle Kids Story) : पानी की उपयोगिता - एक जंगल में पीने के पानी की बड़ी समस्या थी। जंगल के जानवरों के अनुरोध पर शेर ने जगह जगह हैन्डपम्प व नल लगवाये। जंगल को पानी सुलभ होने लगा। जंगल में कुछ शरारती जानवर ऐसे भी थे जो रात के वक्त नल खोल दिया करते। इससे दूर दूर तक पानी बहता रहता। लेकिन बहते पानी की ओर कोई ध्यान नहीं देता। सभी अपने मतलब से मतलब रखते। एक दिन पास के गाँव का एक गधा जंगल में अपने मित्र से मिलने आया। उसने देखा जंगल में तमाम नलों से पानी बह रहा है। उसने तुरन्त सभी नलों को बन्द किया। जंगल के कुछ जानवर व उनके बच्चे गधे की हँसी उड़ाने लगे और कहने लगे। उफ! यह तो बहुत कंजूस लगता है, ऐसा मालूम होता है, इसके गाँव में पानी की बड़ी कमी है। तभी तो इसने जंगल के पूरे नल बन्द कर दिये? लेकिन गधे ने किसी से कुछ न कहा। इधर जैसे ही वह गधा अपने मित्र के घर पहुँचा, कुछ जानवरों ने, फिर से नल खोल दिये। थोड़ी देर बाद गधा अपने मित्र के साथ जंगल का नजारा देखने निकला। उसने सभी नलों को फिर से बन्द किया और अपने मित्र से कहा। लगता है जंगल के जानवर पानी की कद्र करना नहीं जानते? और पढ़ें Jungle Kids Story: जंगल की मज़ेदार कहानी : बीस रूपये के चीकू मित्र ने कहा, अरे भाई, पानी तो बहुत तुच्छ चीज है, इसकी कद्र क्या करे? हाँ पहले तो फिर भी पानी की समस्या थी, लेकिन अब तो राजा साहब की कृपा से जगह जगह नल ही नल हैं। गधे ने कहा, पानी को इस तरह बहाना अच्छी बात नहीं? क्यों? मित्र ने पूछा। गधे ने कहा, इसका जवाब मैं आज शाम को राजा साहब की चैपाल लगेगी तब दूँगा। जब शाम को चैपाल लगी तो वह गधा भी पहुँचा। शेर सेे प्रणाम कर बोला, महाराज, मैं आपको एक जरूरी सुझाव देना चाहता हूँ आपके सुझाव का स्वागत है। शेर ने कहा। गधे ने कहा, आपके जंगल में पानी की कोई कीमत नहीं है, जगह जगह नल हर वक्त बहते रहते हैं, उन्हें बन्द नहीं किया जाता। यदि इस जंगल के प्राणियों का रवैया यही रहा तो आने वाले दिनों में जल संकट फिर से गहरा हो सकता है। अतः नलों को फालतू न बहने दिया जाय, पानी की जितनी आवश्यकता हो, उतना ही प्रयोग करें। हाँ, एक बात और है, यदि नलों के नीचे नालियाँ बना दी जाए। गन्दे पानी को एक जगह एकत्रित कर, उससे खेती भी की जा सकती है। इससे गरीब जानवरों को फायदा मिलेगा। नाली के अभाव में जमीन मे हर वक्त नमी रहती है, इससे गन्दगी फैलती है व मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है जो मलेरिया फैलाकर पूरे जंगल को रोगी बना सकता है। और पढ़ें Jungle Kids Story: जंगल कहानी : जंगल में स्कूल यह सुनते ही शेर की आँखें खुली। उसने जंगल में एक कानून बनाया। जिसके मुताबिक पानी का उपयोग आवश्यकतानुसार किया जाने लगा। फिर शेर ने गधे को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए कहा। तुमने हमें जो सुझाव दिया। उसे हम और हमारे जंगल वासी कभी नहीं भूलेंगे। अब जंगल के जानवर पानी की उपयोगिता का सही अर्थ समझ चुके थे। Facebook Page #Bal Kahania #Lotpot Ki Kahania #Best Jungle Stories #Hindi Jungle Stories #Jungle Kids Story You May Also like Read the Next Article