बच्चों में पेट की मांसपेशियों में दर्द के लक्षण अभिभावक बच्चे के उदर मांसपेशियों में दर्द के बारे में पता लगा सकते है। नवजात और बहुत छोटे बच्चे रोकर या फिर पलटिया खाकर अपने दर्द को बयान कर सकते है। युवा बच्चे आपको बता देते हैं की उन्हें क्या परेशानी है। बच्चों से इन भावों के बारे में पूछकर उनके दर्द का पता लगाएः By Lotpot 05 May 2020 in Stories Health New Update अभिभावक बच्चे के उदर मांसपेशियों में दर्द के बारे में पता लगा सकते है। नवजात और बहुत छोटे बच्चे रोकर या फिर पलटिया खाकर अपने दर्द को बयान कर सकते है। युवा बच्चे आपको बता देते हैं की उन्हें क्या परेशानी है। बच्चों से इन भावों के बारे में पूछकर उनके दर्द का पता लगाएः मांसपेशियों में दर्द के लक्षण ये हैं मुख्य वजह दर्द की अवधि ज्यादातर उदर मांसपेशियों में दर्द लम्बा नहीं होता है। कई लोगों को गैस का दर्द होता है जो 24 घंटों के अंदर ठीक हो जाता है। अगर यह दर्द 24घंटों से ज्यादा हो तो डाॅक्टर को दिखाए। दर्द की जगह ज्यादातर उदर मांसपेशियों की दर्द बीच में होती है। बच्चा दर्द में अपने पेट की नाभि के आसपास मलेगा। दूसरे भागों में दर्द होना ज्यादा खतरनाक है। अगर एब्डोमेन के नीचे और दायीं जगह पर दर्द होती है तो वह अप्पेंदिसिटिस हो सकता है। उल्टी होना बच्चे एब्डोमेन में दर्द होने के कारण उल्टी करते है लेकिन उल्टी से हमेशा गंभीर समस्या का पता नहीं लगता। 24 घंटे से ज्यादा उल्टी होना खतरनाक होता है, इस पर डाॅक्टर को तुरंत दिखाए। उल्टी की प्रकार नवजात बच्चों की उल्टी अगर हरे और पीले रंग की हो तो डाॅक्टर को बुलाना चाहिए। किसी भी उम्र में अगर उल्टी में खून आये तो डाॅक्टर को दिखाना चाहिए। बुखार बुखार आना कोई गंभीर समस्या नहीं है। अगर एब्डोमेन में दर्द ज्यादा हो तो थोड़ा बुखार आना संभव है। कछ में दर्द एक लड़का एक गंभीर समस्या को उदर मांसपेशियों का दर्द बता सकता है जबकि वह दर्द कुछ और भी हो सकता है। यह टेस्टिकुलर टाॅरशन होता है, जिसमें टेस्टिकल मुड़कर खुद का रक्त रोक लेते है। बच्चा आपको यह दर्द की जगह बताने से शायद शर्माए, इसलिए आपको यह पूछना चाहिए। यहाँ भी जाएँ : Health : दिल की बीमारी होने पर क्या करना चाहिए ? Facebook Page #Lotpot Health #Bacchon Ki Health #Health Tips #Healthy Life #Vegetarian Tips #Health : Kids Health You May Also like Read the Next Article