Craft Time : क्रिस्टल वाली जीओड की आँखें बनाना सीखें
जीओड (Geode) छोटा पत्थर होता है जिसमे क्रिस्टल और मिनरल लगा होता है। यह अवसादन से बनते है, एक तरीका जिसमे कण पानी में डालने से लटकते है और फिर इकट्ठे हो जाते है। यहाँ पर एप्सोम कण होता है पानी साल्वेंट। नमक के कण आपस में इकट्ठे हो जाते है क्यूंकि पानी भांप बनने से सूख जाता है और क्रिस्टल बनाता है।