जंगल की मजेदार कहानी: गोलू की चतुराई
नंदन वन में चम्पा नाम की एक चुहिया अपने नटखट बेटे गोलू के साथ रहती थी। जब चम्पा बाहर गई, तो गोलू खेलते-खेलते पहाड़ी पर पहुँच गया और वहां भूरी बिल्ली से सामना हो गया। गोलू ने अपनी बुद्धिमत्ता और साहस का परिचय देते हुए मौसी को चकमा दिया और अपनी जान बचाई।