मोटू पतलू की कॉमिक्स- खबर का असर
प्यारे बच्चों, जैसा कि आप जानते हैं फुरफुरी नगर में गर्मियों की छुट्टियाँ चल रही है ऐसे में पतलू एक अखबार लिए मोटू के पास दौड़ता हुआ आता है और एक खबर देता है कि आज घनघोर वर्षा होगी, तो मोटू और पतलू बारिश का मज़ा लेने के लिए अपने सब कपडे उतार कर बाहर खड़े हो जाते हैं, जब उसके दोस्त ये देखते हैं तो बहुत हँसते हैं कि कपडे उतार कर गर्मी में तुम लोग धुप में खड़े हो और जब खबर का राज खुलता है तो दोनों हैरान हो जाते हैं और फिर आगे क्या होता है ये सब जानने के लिए नीचे दी गई मोटू पतलू की कॉमिक्स अवश्य पढ़ें: