सिर की जुएं (lice) क्या है? और क्या हैं इसके लक्षण और इलाज

सिर की जुएं क्या है? सिर की जुएं एक छोटा छः टांगों वाला कीड़ा हैं, जो आपकी खोपड़ी और गर्दन पर चिपककर आपके शरीर का खून पीता है। हर जूं एक तिल के दाने जितनी लम्बी होती है और बड़ी मुश्किल से ढूंढी जाती है। जूं के अण्डों को लीख कहा जाता है जो खोपड़ी के साथ वाले बालों पर चिपकी होती है और बड़ी मुश्किल से दिखाई देती है।

By Lotpot Kids
New Update
What is head lice? What are its symptoms and treatment

सिर की जुएं क्या है?

सिर की जुएं एक छोटा छः टांगों वाला कीड़ा हैं, जो आपकी खोपड़ी और गर्दन पर चिपककर आपके शरीर का खून पीता है। हर जूं एक तिल के दाने जितनी लम्बी होती है और बड़ी मुश्किल से ढूंढी जाती है। जूं के अण्डों को लीख कहा जाता है जो खोपड़ी के साथ वाले बालों पर चिपकी होती है और बड़ी मुश्किल से दिखाई देती है।

किन के सिर में जुएं पड़ती है?

जुएं ज्यादातर छोटे बच्चों में पायी जाती है, जो रोजाना स्कूल जाते है। इस उम्र के बच्चे एक दूसरे के काफी करीब होकर खेलते है, जिससे उनके सिर एक दूसरे से जुड़ जाते है और उनके सिर में जुएं पड़ जाती है। या फिर अगर आप एक कंघी का इस्तेमाल करते है, या एक दूसरे की टोपी या बालों के पिन का इस्तेमाल करते है, तो जुएं पड़ने की आशंका रहती है। बड़े लोग जो बच्चों के साथ रहते हैं, में जुएं पड़ने के चांस ज्यादा रहते है।

जुएं पड़ने के लक्षण

एक जिंदा छोटी जूं ही संक्रमण का लक्षण है। लीख से आप संक्रमण को निश्चित नहीं कर सकते। कई बच्चों में सिर की जुएं से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। इसका सबसे बड़ा लक्षण है की आपके सिर में खुजली होने लगती है।

What is head lice? What are its symptoms and treatment
जुएं भगाने का तरीका

आप जुएं मारने वाली दवाई खरीद सकते हैं, जो क्रिसैंथेमम्स से बनी होती है। यह सुरक्षित होती है लेकिन छोटे बच्चों के लिए यह दवाई नहीं होती। अपने डाॅक्टर की सलाह ले की क्या आप इन दवाई का इस्तेमाल कर सकते है या नहीं। आप दवाई के लेबल पर दी गयी जानकारी को गंभीरता से पढ़े और उसका पालन करे की कितनी देर तक आपको बालों में दवाई लगानी है और फिर कैसे सिर धोना है। दूसरी बार आप इसका इस्तेमाल दस दिन के बाद कर सकते है।

जुएं भगाने का घरेलू उपाय

कुछ अभिभावक मानते है कि मेयोनेज, सफेद विनेगर, टी ट्री तेल जुएं भगाने में मददगार है। मेयोनेज जुआंे को चिकना बना देती है, लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले डाॅक्टर की सलाह ले। विनेगर बालो से जुडी लीख को हटाने में मदद करता है। हालाँकि इन घरेलू उपायों का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है।