सेहत: बच्चों में चिकन पॉक्स- इलाज और निवारण चिकन पॉक्स एक बहुत तेजी से फैलने वाला इन्फेक्शन होता है जो हर्पीस वायरस परिवार के वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस से होता है। यह वायरस दाद और खुजली के लिए भी जिम्मेदार होता है। चिकन पॉक्स में पूरे बदन में दाने और खारिश से दाग पड़ जाते है और फिर बुखार होता है। By Lotpot 03 Jan 2020 in Stories Health New Update चिकन पॉक्स क्या होता है? चिकन पॉक्स एक बहुत तेजी से फैलने वाला इन्फेक्शन होता है जो हर्पीस वायरस परिवार के वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस से होता है। यह वायरस दाद और खुजली के लिए भी जिम्मेदार होता है। चिकन पॉक्स में पूरे बदन में दाने और खारिश से दाग पड़ जाते है और फिर बुखार होता है। बच्चों में चिकनपाॅक्स के क्या लक्षण होते है? चिकन पॉक्स का सबसे पहला लक्षण शरीर पर दाने होना होता है। इसके अलावा आपको बुखार, सर दर्द, पेट दर्द, गला दर्द, भूख न लगना और थकान होती है। डॉक्टर को कब बुलाये? कुछ बच्चे गंभीर चिकन पाॅक्स से गुजर सकते है। अगर बच्चे को 4 दिन से ज्यादा बुखार है और उसका बुखार 102 से ऊपर है और उसके शरीर में लाल निशान हो रहे है तो डॉक्टर को बुलाये। आप कैसे अपने बच्चे का ध्यान रख सकते है? जितना हो सके अपने बच्चे को कम्फर्टेबले महसूस करवाएँ। ध्यान दे की आपका बच्चा दानो पर खारिश न करे और उन्हें छीले नहीं। उन्हें हलके और ठन्डे कपड़े पहनाये। बच्चो को कुछ भी टाइट या फिट और गर्म कपड़ा न पहनाये जिससे उसके दाने छिल जाये। उन्हें रोजाना गुनगुने पानी में नहलाये। ये भी पढ़ें : Health : आप किस प्रकार के शाकाहारी हैं? Facebook Page #Chicken Pox in Children #Health Disease #Kids Health #Lotpot Health #Treatment and Prevention #चिकन पॉक्स You May Also like Read the Next Article