/lotpot/media/media_files/t0Hk0f27E1qkSicMd6dh.jpg)
चल उड़ जा रे मोटू
चल उड़ जा रे मोटू:- एक दिन की बात है मोटू पतलू घर में बैठ कर आराम कर रहे थे, तभी उनके पास डॉ. झटका का फोन आता है और वो उन दोनों को पहाड़ी पर बुलाता है। मोटू पतलू दोनों झट से डॉ. झटका के पास पहुँच जाते हैं। वहां पहुंचते ही पतलू डॉ. झटका से पूछता है कि क्या नया बनाया है तूने झटके? मोटू बोलता है कि लगता है इस बार तो कुछ ख़ास कमाल ही किया है तूने। डॉ. झटका खुश होकर बोलता है झटका नाम है मेरा जोर का झटका धीरे से देता हूँ। डॉ. झटका की बात सुनकर मोटू बोलता है कि तो इस बार कौन सा झटका देने जा रहे हो और ये बाथ टब यहाँ रख के क्यों खड़े हो। कहीं ओपन शावर तो नहीं बनाया है इस बार, तू कुछ भी कर सकता है भाई। मोटू की बात सुनकर डॉ. झटका बोलता है कि इस बार मैंने उड़नखटोला बनाया है, इसमें बैठ कर तुम उड़ सकते हो। डॉ. झटका की बात सुनते ही पतलू बोलता है कि ओह! यानी ट्रैफिक की भीड़ से बचने का जुगाड़, इसमें बैठो और उड़ के ट्रैफिक पार कर लो। इतनी बातों के बाद डॉ. झटका बोलता है कि अब तुम लोग इसपर बैठ जाओ और मैं इसको उड़ाता हूँ।