/lotpot/media/media_files/4zhAYw3JzUCd4kNpEqjE.jpg)
मोटू पतलू और बोलने वाला गधा
मोटू पतलू ई-कॉमिक्स: मोटू पतलू और बोलने वाला गधा:- एक दिन की बात है मोटू और पतलू घर में बैठे हुए पैसे कमाने के बारे में सोच रहे थे। तभी उनको एक आवाज़ सुनाई देती है "मोटू पतलू, कहां हो तुम, मैं स्वर्ग लोक से तुमसे मिलने आया हूं"। ये सुनकर दोनों चौंक जाते हैं और जल्दी से बाहर आकर देखते हैं। (Motu Patlu | Comics) बाहर एक गधा खड़ा था और वो ही बोल भी रहा था। मोटू ये देख कर बोलता है कि यह बोलने वाला गधा कहाँ से आ गया फुरफुरी नगर में? मोटू की बात सुनकर गधा बोलता है कि "मैं स्वर्ग लोक से आया हूं खासतौर पर तुम्हारा कल्याण करने के लिए"। गधे की बात सुनकर पतलू उससे पूछता है कि क्यों भाई, हमारा कोई लकी ड्रा निकला है क्या स्वर्ग लोक में? पतलू की बात से सहमत होकर मोटू भी पूछता है कि हाँ भाई वर्ना पूरी दुनिया में हम ही पर इतनी मेहरबानी क्यों? पतलू आगे बोलता है कि आखिर हम यकीन कैसे कर लें कि तुम जो कह रहे हो वो सही है। (Motu Patlu | Comics) मोटू और पतलू की बातें सुनकर गधा बोलता है कि मैं तुम्हारे जीवन के बारे में सब कुछ जानता हूँ। गधे का जवाब सुनकर मोटू उससे बोलता है कि क्या जानते हो जरा हम भी तो जानें अपने बारे में। मोटू की बात से सहमत होकर पतलू बोलता है कि कोई एक बात तो बताओ जिससे हमें यकीन आ सके। दोनों की बात सुनकर गधा बोलता है कि तुम दोनों को हमेशा घसीटा राम और झटकाराम के कारण मार पड़ती है और सारे शहर का तुमने उधार चुकाना है। गधे की बात सुनकर मोटू बोलता है कि यार बात तो सही कह रहा है ये गधा। मोटू की बात बीच में ही काटते हुए पटवलू बोलता है कि यह तो सारी दुनिया जानती हैं कोई ऐसी बात बता जो कोई ना जानता हो। (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
lotpot | lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Motu Patlu Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | Kids E-Comics | Kids Comics in Hindi | hindi comics for kids | Kids Hindi Comics | Hindi Comics Motu Patlu | hindi comics | Motu Patlu E-Comics | Motu Patlu | bachchon ki hindi comics | Kids Cartoon E-Comics | लोटपोट ई-कॉमिक्स | मोटू पतलू हिंदी ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स | मोटू पतलू की कॉमिक्स | मोटू पतलू कार्टून | बच्चों की हिंदी कॉमिक्स | बच्चों की कॉमिक्स