/lotpot/media/media_files/uDfYcWlvuuQnNPsu8c3H.jpg)
मोटू पतलू और सुबह की सैर
Motu Patlu E-Comics: मोटू पतलू और सुबह की सैर:- एक दिन की बात है मोटू और पतलू घर में बैठे हुए थे, तभी अचानक से मोटू उठा और अंदर से वेइंग मशीन निकाल कर ले आया और उसपर खड़ा होकर अपना वज़न नापने लगा। वेइंग मशीन पर वो खड़ा तो हो गया था मगर अपने पेट की वजह से वो मशीन पर अपने वजन को नहीं देख पा रहा था। तभी वो पतलू को बुलाता है और बोलता है की भाई ज़रा मेरा वज़न तो देख कितना आ रहा है। (Motu Patlu | Comics) मोटू का वज़न देखकर पतलू बोलता है की भाई ये मशीन तो 120 किलो दिखा रही है तेरा वज़न। अपना वज़न सुनकर मोटू के मुँह से बाप रे! निकल गया। मोटू का वज़न देख कर पतलू बोलता है कि भाई मोटू अगर तू इसी तरह से बढ़ता रहा तो एक दिन तरबूज़ की तरह फट जाएगा। पतलू की बात सुनकर मोटू उदास स्वर में बोलता है कि भाई पतलू मैं पतला होना चाहता हूँ, पर करूँ क्या? मोटू की बात सुनकर पतलू बोलता है कि भाई तू समोसे खाना छोड़ेगा तभी तो तेरा वज़न कम होगा न। (Motu Patlu | Comics) समोसे छोड़ने की बात सुनकर मोटू पतलू से बोलता है कि भाई मैंने अगर समोसे बंद कर दिए तो फिर मेरे दिमाग की बत्ती कैसे जलेगी? मोटू की बात सुनकर पतलू बोलता है कि बेटा अगर तेरा वज़न इसी तरह बढ़ता रहा तो तेरी अपनी बत्ती बुझने का टाइम आ जाएगा। अभी मोटू और पतलू बात ही कर रहे थे कि तभी डॉ. झटका वहां आ जाते हैं और बोलते हैं कि भाई वज़न कम करना कोई मुश्किल काम नहीं है। डॉ. झटका की बात सुनकर पतलू बोलता है कि तभी तू खुद इतना मोटा होता जा रहा है। तभी पतलू की बात सुनकर डॉ. झटका बोलते हैं कि मेरी तो छोड़ो मोटू की सोचो, इसका वज़न कम करना बहुत ज़रूरी है। सबकी बातें सुनकर मोटू बोलता है कि अरे भाई कोई आसान और फ्री वाला तरीका बताओ। अभी सब आपस में बातें ही कर रहे थे कि तभी घसीटा वहां आता है और बोलता है कि मोटू भाई सुबह की सैर किया करो। घसीटा की बात सुनकर पतलू पूछता है कि क्या ये सैर करने से पतला हो जाएगा? पतलू की बात पर घसीटा जवाब देता है कि हाँ भाई यकीनन हो जाएगा। रोज़ सुबह एक घंटे सैर करेगा तो एक महीने में 5 से 10 किलो वज़न काम हो जाएगा, मुझे ऐसे मशवरे देने का बीस साल का तज़ुर्बा है। (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
lotpot | lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | Motu Patlu Hindi E-Comics | Motu Patlu Comics | Hindi Motu Patlu Comics | Kids Hindi Comics | लोटपोट ई-कॉमिक्स | मोटू पतलू हिंदी ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स | बच्चों की कॉमिक्स | मोटू पतलू की कॉमिक्स | मोटू पतलू कॉमिक्स