Motu Patlu E-Comics स्वच्छ भारत अभियान:- एक दिन मोटू और पतलू बाजार से लौट रहे थे, रास्ते में उन लोगों ने केले खरीद लिए और उन्हें खाते खाते घर की तरफ जा रहे थे। मोटू केला खा कर छिलका रोड पर ही फेंक दे रहा था, पतलू भी कुछ ऐसा ही कर रह था। तभी मोटू बोलता है की मौज तो अपने शहर में ही होती है, जो मर्जी खाओ जहाँ मर्जी कूड़ा फेंको न कोई रोक न कोई टोक पूरी आज़ादी। (Motu Patlu | Comics) तभी पतलू बोलता है की हाँ भाई जिसका काम है सफाई करना वो ही करेगा ना, हम तो मस्ती ही करेंगे। पतलू की बात सुनकर मोटू बोलता है की यार पतलू हर तरफ कूड़े की बदबू ही फैली रहती है। मोटू की बात सुनकर पतलू बोलता है की लेकिन अब क्या कर सकते हैं अब तो आदत हो गयी है। मोटू पतलू की ये साड़ी बातें दो बच्चे सुन रहे थे उन्होंने पतलू से बोला की गन्दगी फ़ैलाने की आदत भी हमने खुद ही डाली है अंकल। (Motu Patlu | Comics) बच्चों की बात सुनकर मोटू बोलता है की क्या हमने अकेले ही डाला है ये सारा कूड़ा करकट सभी फेंकते हैं। तभी पतलू भी बोलता है की बल्कि लोग तो थूकते भी सड़क पर हैं देखो जगह जगह पैन की पिचकारियां मार राखी है लोगों ने। मोटू और पतलू की बात सुनकर वो बच्चा बोलता है की तभी तो इतनी बीमारियां फैलती हैं, विदेशों में देखो कितनी सफाई रहती है। (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
lotpot | lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | Motu Patlu Hindi Comics | लोटपोट इ-कॉमिक्स | मोटू पतलू ई कॉमिक्स | मोटू पतलू हिंदी कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स