![Lotpot E-Comics Cartoon Character Motu Patlu](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/lotpot/media/media_files/iYPHA6apRxqGKglRnEPZ.jpg)
मोटू पतलू और पैसा डबल
Motu Patlu E-Comics मोटू पतलू और पैसा डबल:- एक दिन मोटू घर पर बहुत उदास बैठा था तभी पतलू वहां आता है और मोटू से पूछता है की क्या हुआ भाई इतना उदास क्यों बैठा है तेरा इंस्टाग्राम उड़ गया या फेसबुक, व्हाट्सएप कुछ ब्लॉक हो गया है? मोटू बोलता है की ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मुझे तो भविष्य की चिंता खाये जा रही है। पतलू बोलता है की भाई खाने पीने का काम तो तेरा है फिर ये भविष्य की चिंता कैसे तुझे खाये जा रही है? (Motu Patlu | Comics) मोटू पतलू को समझाता है की भाई हम लोगों ने खूब कमाया खूब खाया और हाँथ झाड़ कर बैठ गए। हमने आगे के लिए कुछ नहीं सोचा और भविष्य के लिए कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं की बस यही चिंता मुझे खायी जा रही है। मोटू की बात सुनकर पतलू बोलता है की है भाई मोटू तू एकदम सच कह रहा है इसका मतलब ये है की हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है, इसके लिए हमे क्या करना चाहिए? मोटू पतलू से बोलता है की इसके लिए हमे भविष्य के लिए कोई इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए। मोटू की बात से सहमत होकर पतलू बोलता है की इन्वेस्टमेंट के लिए हमे कोई अच्छा सा आईडिया चाहिए और डॉ. झटका से अच्छा आईडिया और कोई नहीं दे सकता है। पतलू की बात सुनकर मोटू तुरंत बोलता है की चल भाई जल्दी चल डॉ. झटका के पास चलते हैं। और दोनों डॉ. झटका के घर पहुँच जाते हैं। (Motu Patlu | Comics) डॉ. झटका उन दोनों की परेशानी सुनकर बोलते हैं की भाई तुम लोगों की बात तो बिलकुल सही है और तुम लोग आये भी सही जगह हो, मुझे एक मिनट दो। इतना बोलकर डॉ. झटका अपना व्हाट्सएप चेक करने लग जाते हैं। थोड़ी देर बाद पतलू बोलता है की भाई झटके हम लोगों को एक मिनट बोलकर तुम अपना व्हाट्सएप चेक करने लग गए, हमे बेवकूफ समझा है क्या? (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
lotpot-e-comics | hindi-e-comics | kids-hindi-e-comics | Motu Patlu and Paisa Double | motu-patlu-hindi-comics | lottpott-i-konmiks | hindii-ii-konmiks | mottuu-ptluu-ii-konmiks | mottuu-ptluu-hindii-konmiks | mottuu-ptluu-konmiks