/lotpot/media/media_files/4lqGYwFEnBfRXPTcqr4T.jpg)
हमारी मिन्नी जासूस
Minni E-Comics हमारी मिन्नी जासूस:- मिन्नी के स्कूल में फैंसी ड्रेस कॉम्पीटीशन होने वाला था, सभी लोग बहुत उत्साहित थे। मिन्नी और उसकी फ्रेंड्स आपस में बातें कर रहीं थीं की कल जब मैं अपनी ये ड्रेस पहनूंगी और फिर फोटोज जब इंस्टाग्राम पे डालूंगी तब मुझे बहुत सारे लाइक्स मिलेंगे। (Minni | Comics) तभी मिन्नी की एक और फ्रेंड बोलती है की तुमसे ज्यादा मुझे लाइक्स मिलेंगे जब मैं इसे अपनी फेसबुक की प्रोफाइल पर डालूंगी। इतने में उन लोगों की क्लास टीचर आ जातीं हैं और बोलती हैं की ये सब बातें तो ठीक हैं, लेकिन अभी तो इन ड्रेसेस को स्कूल के लॉकर रूम में रख दो। (Minni | Comics) मिन्नी और उसकी फ्रेंड्स सभी ने मैडम की बात मानी और ड्रेसेस को लॉकर में रख दिया और सभी अपने अपने घर चले गए। अगले दिन सुबह जब मिन्नी और उसकी फ्रेंड्स स्कूल आयीं तो वे सब सबसे पहले लॉकर रूम में गयीं, लेकिन जब उन लोगों ने अपने अपने लाकर खोले तो उनमे एक भी ड्रेस नहीं थी। मिन्नी बोलती है कि कहीं हम लोगों की ड्रेस चोरी तो नहीं हो गयीं। तभी मिन्नी की एक फ्रेंड बोलती है की हमारी ड्रेस चुरा कर उस चोर का क्या फायदा होगा। (Minni | Comics) तभी मिन्नी की टीचर आ जातीं हैं और बोलती हैं की चोर कौन है और उसने चोरी क्यों की है। तभी मिन्नी बोलती है की मैडम इसका जवाब तो सिर्फ रामु चौकीदार ही बता सकता है क्यूंकि ड्रेसेस का चौकीदार तो रामु ही था। मैडम फ़ौरन रामु को बुलाती हैं, और पूछती हैं की रामु ये चोरी कैसे हो गयी तुम्हारे रहते हुए। इसपर रामु बोलता है की मैडम मुझे नहीं मालूम कि ये चोरी कैसे हुयी, रात को चोर बाहर से खिड़की तोड़कर अंदर आया और ड्रेसेस चुरा ले गया। (Minni | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Minni | Comics)
hindi-e-comics | lottpott-i-konmiks | hindii-ii-konmiks | मिन्नी ई-कॉमिक्स