/lotpot/media/media_files/56YBLGv2bgoX2FvHchLj.jpg)
मोटू पतलू और समोसा वीर
मोटू पतलू और समोसा वीर:- एक दिन सुबह सुबह पतलू, डॉ. झटका और घसीटा सैर पर गए हुए थे। जब वे सभी घर के पास पहुंचे तो मोटू की आवाज़ बाहर तक आ रही थी। वे तीनों भाग कर अंदर पहुँचे तो देखा कि मोटू नाच रहा था। मोटू को नाचता हुआ देखकर घसीटा मोटू से बोलता है कि लगता है मोटू का दिमाग चल गया है जो इस तरह नाच रहा है। घसीटा कि बात सुनकर मोटू उनको बताता है कि मेरा दिमाग नहीं चला बल्कि खबर ही ऐसी चली है कि नाचने के लिए अंग-अंग फड़क रहा है। मोटू की बात सुनकर घसीटा फ़ौरन पूछता है कि क्या खबर है भाई? मोटू घसीटा को बताता है कि यह अखबार में देखो, लिखा है अमेरिका के संसद में भोजन मेन्यू में समोसे को भी शामिल किया गया है। यह खबर सुनकर पतलू खुश होकर बोलता है कि वाह! मोटू वही समोसा, जो तुम्हारा ऑल टाइम फेवरेट फूड है। डॉ. झटका भी हामी भरते हुए बोलता है कि यह तो शानदार खबर है। सबकी बात सुनकर मोटू बोलता है की वैसे यह बड़ी उपलब्धि है और मुझे लगता है इस उपलब्धि का मुझे भी कुछ ना कुछ हिस्सा जरूर मिलेगा। मोटू की बात सुनकर पतलू झट से पूछता है कि वह कैसे मेरे भाई? पतलू की बात सुनकर मोटू पतलू से पूछता है कि अच्छा बताओ मुझसे बड़ा दुनिया में कोई दूसरा समोसा लवर तुमने सुना है?
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:-
/lotpot/media/media_files/EKJpBq7Yzw6kwHkQ6fpd.jpg)
/lotpot/media/media_files/CzzUeXy0RMdJmAAXI0SP.jpg)
/lotpot/media/media_files/GDbfRD6rzjUjV33Sfd9L.jpg)
/lotpot/media/media_files/Jy4T1OrbVNmdhPaKALxZ.jpg)
/lotpot/media/media_files/x18nutiobsDldDDO9PQV.jpg)
