/lotpot/media/media_files/UCUQiIYFJGn51hU6OhLy.jpg)
मोटू पतलू और शक का नतीजा
मोटू पतलू और शक का नतीजा:- एक दिन की बात है एक आदमी कोई गिफ्ट लेकर मोटू पतलू के घर की तरफ तेज़ी से चला जा रहा था। रास्ते में वो सोच रहा था कि आज मोटू पतलू व उसके दोस्त यह गिफ्ट पाकर खुश हो जायेंगे। मगर उसे यह मालूम नहीं था कि आज मोटू पतलू के घर में कुछ और ही खिचड़ी पक रही थी। मोटू के घर पर डॉ. झटका और घसीटा भी मौजूद थे और वे सब इस खराब होती दुनिया के बारे में बातें कर रहे थे। मोटू ने बोला कि जिस पर भी भरोसा करो वही धोखा दे देता है। मोटू की बात से सहमत होकर डॉ. झटका बोलते हैं कि हमें भी सावधानी बरतनी होगी। इतने में पतलू बोलता है कि हमें शक करने की आदत डालनी होगी। सबकी बात सुनकर मोटू बोलता है कि एक दुसरे पर भी शक करो ताकि हम सब सावधान रहें। तभी घसीटा बोलता है कि मुझे तो बीस साल का तजुर्बा है शक करने का। मोटू सबकी बातें सुनकर बोलता है कि यानि कुछ भी हो जाये बिना शक व छानबीन के कोई काम नहीं करेगा। तभी घसीटा बोल पड़ता है कि आज से मैं तेरे समोसे भी एक्स रे करवा कर लाऊंगा पता नहीं किसी ने बम फिट कर दिया हो तो। तभी पतलू भी बोलता है कि हां झटके के प्रयोग, बिना चेकिंग के नहीं आजमायेगें क्योंकि वो तो पहले से ही खतरनाक होते हैं। इतनी सारी बातें सुनने के बाद मोटू बोलता है कि अब हम इंटेलिजेट हो गये हैं कोई हमें बेवकूफ नहीं बना सकता। अभी ये सारे बातें ही कर रहे थे कि तभी वहां वो आदमी पहुँच जाता है जो मोटू पतलू के लिए गिफ्ट लेकर आया था। वह अंदर आते ही बोलता है कि मोटू और पतलू देखो मैं तुम्हारे लिए क्या लाया हूँ।