/lotpot/media/media_files/mzVPI39mh4afMyxNa5KM.jpg)
मोटू पतलू ने तोड़ा रिकॉर्ड
Motu Patlu E-Comics मोटू पतलू ने तोड़ा रिकॉर्ड:- गर्मी की छुट्टियां चल रहीं थीं, फुरफुरी नगर के वासी छुट्टियों का मज़ा ले रहे थे। डॉ. झटका अपने घर में आराम कर रहे थे, तभी घसीटा भागता हुआ वहां आ जाता है और बोलता है- झटके! ओ झटके! मोटू ने तो कमाल कर दिया धोती फाड़ के रुमाल कर दिया। (Motu Patlu | Comics) घसीटा की बात सुनकर डॉ. झटका बोलता है कि अरे ऐसा क्या कमाल कर दिया उस समोसे खाने वाले नमूने ने? आज ज्यादा समोसे खा गया होगा और इससे ज्यादा क्या ही कमाल करेगा। तभी घसीटा डॉ. झटका को समझाता है की नहीं भाई उसने कोई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। घसीटे की बात सुनकर डॉ. झटका बहुत तेज़ हँसता है और बोलता है कि अरे ये अफवाह किसने फैलाई है? (Motu Patlu | Comics) डॉ. झटका की बात सुनकर घसीटा बोलता है कि अरे नहीं भाई पूरे मोहल्ले में यही चर्चा है, लोग उसे ढूंढ रहे हैं, मतलब उसका इंटरव्यू लेने के लिए। डॉ. झटका पूरी बात समझ कर बोलता है कि लगता है उसने कोई ख़ास ही करिश्मा कर दिया है। अब घसीटा डॉ. झटका को बताता है कि यार सोच अब वो मशहूर हो जाएगा, पैसा कमाएगा, सेलिब्रिटी बन जाएगा। घसीटा की सारी बातें सुनकर डॉ. झटका घसीटा से बोलता है कि हाँ यार फिर तो वो हमे घास भी नहीं डालेगा, लोग अमीर होने के बाद बदल जाते हैं घसीटा राम। उधर पतलू मोटू को बहुत देर से ढूंढ रहा होता है और जब मोटू मिलता है तो पतलू मोटू से बोलता है कि अरे भाई मोटू वो लोग तुझे ढूंढ रहे हैं और तू यहाँ छुपा खड़ा है। पतलू की बात सुनकर मोटू बोलता है कि अरे भाई पतलू मैंने ऐसा कुछ ख़ास नहीं किया है जो सब लोग मुझे ही खोज रहे हैं। (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
Kids Hindi E-Comics | Motu Patlu Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | Motu Patlu cartoon | Hindi Motu Patlu Comics | Motu Patlu Comics | लोटपोट ई-कॉमिक्स | मोटू पतलू हिंदी ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स | मोटू पतलू ई कॉमिक्स | हिंदी कॉमिक्स | मोटू पतलू कॉमिक्स | मोटू पतलू कार्टून