/lotpot/media/media_files/1EDmYVSGgHOs95wiecaF.jpg)
मोटू पतलू और बड़े मियां छोटे मियां
Motu Patlu E-Comics मोटू पतलू और बड़े मियां छोटे मियां:- फुरफुरी नगर में आज भी सबकुछ अन्य दिनों की तरह सामान्य चल रहा था, मगर फुरफुरी नगर की गलियों में आज बच्चों के लिए एक अलग ही आकर्षण मौजूद था। और वो था एक गेम वाला जो कोई नए तरीके का गेम सभी बच्चों को बाँट रहा था और बोल रहा था 'गेम वाला आया एकदम नए गेम लाया'। वो गेम वाला बच्चों को अपने पास बुला रहा था की आ जाओ कौन-कौन खेलेगा नए-नए गेम। (Motu Patlu | Comics) जिस भी बच्चे की नज़र उस गेम वाले पर पड़ती वो उससे गेम लेने के लिए उसके पास पहुँच जाता। जैसे जैसे बच्चे उसके पास आते जाते वो उन बच्चों को एक अनोखा यन्त्र और एक मास्क दे देता। बच्चे बहुत ही खुशी खुशी गेम खेल रहे थे। तभी गेम वाला बच्चों से बोलता है की तुम लोग इस गेम को खेलो तब तक मैं दूसरी गली के बच्चों को भी ये गेम दे कर आता हूँ। जैसे ही गेम वाला बच्चों से दूर होता है वह एक रहस्यमई हंसी के साथ बोलता है की यह ऐसा गेम है जिसे आज तक किसी ने नहीं खेला होगा। वह गेम वाला ऐसी बातें क्यों कर रहा था इसका पता अगले दिन के अखबार से चला। पतलू सुबह सुबह उठकर अखबार पढ़ रहा था तभी वो एक न्यूज़ पढ़कर चौंक जाता है और न्यूज़ को तेज़ तेज़ पढ़ने लगता है की 'अनोखी गेम का कारनामा, शहर से सैकड़ों बच्चे गायब'। खबर सुनकर मोटू बोलता है की मगर ये सब हुआ कैसे? पतलू मोटू को बताता है की न्यूज़ में लिखा है किसी अजीब से आदमी ने बच्चों को खेलने के लिए कुछ अजीब से गैज़ेट्स दिए जिसकी वजह से बच्चे ना जाने कहाँ और कैसे गायब हो गए। शहर में कई जगह से बच्चे गायब हुए हैं उनके घरवालों ने शहर में हंगामा मचा रखा है। (Motu Patlu | Comics) एकदम अनोखा केस है ये, कैसे सुलझेगा ये केस? पतलू की बात सुनकर मोटू बोलता है की इस केस को तो अब सिर्फ वे ही सुलझा सकते हैं। मोटू की बात सुनकर पतलू पूछता है की कौन लोग? पतलू के सवाल पर मोटू बोलता है की वही लोग जो हैं दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान। उधर दूसरी तरफ बड़े मियां और छोटे मियां जिम में वर्कआउट कर रहे होते हैं कि तभी मोटू और पतलू वहां आ जाते हैं और बोलते हैं की आपने तो बहुत ही अच्छी बॉडी बना राखी है बड़े मियां छोटे मियां। मोटू पतलू को जिम में देखकर बड़े मियां बोलते हैं की अरे! मोटू पतलू आप लोग यहाँ कैसे? इसपर मोटू बोलता है की हमें आप लोगों की मदद चाहिए बड़े मियां छोटे मियां।
आगे क्या हुआ, बड़े मियां और छोटे मियां ने बच्चों को कैसे बचाया जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और मनोरंजन की दुनिया में खो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
lotpot | lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Motu Patlu Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | kids cartoon | Motu Patlu and Bade miyan Chote miyan | Motu Patlu Comics | लोटपोट | लोटपोट ई-कॉमिक्स | मोटू पतलू हिंदी ई-कॉमिक्स | मोटू पतलू ई-कॉमिक्स | मोटू पतलू कॉमिक्स | मोटू पतलू हिंदी कॉमिक्स | मोटू पतलू कार्टून | हिंदी ई-कॉमिक्स | pooja entertainment | Pooja Entertainment colaboration with Lotpot 2.0